img-fluid

‘अमर अकबर एंथनी’ में मजबूरन जोड़ी गई थी यह एक्ट्रेस

August 21, 2025

मुंबई। साल 1977 में आई फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ (Amar Akbar Anthony) सुपरहिट रही थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, विनोद खन्ना, परवीन बाबी, शबाना आजमी (Amitabh Bachchan, Rishi Kapoor, Vinod Khanna, Parveen Babi, Shabana Azmi) और प्राण जैसे दिग्गज एक्टर्स थे और बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रहने के साथ-साथ इसने क्रिटिक्स का भी दिल जीत लिया। फिल्म को IMDb पर 7.4 रेटिंग मिली हुई है और आप इसे घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के एक किरदार को मजबूरी में जोड़ना पड़ा था।

विनोद खन्ना के लिए नहीं थी एक्ट्रेस
दरअसल फिल्म में ‘अमर अकबर एंथोनी’ तीन हीरो थे। अमिताभ बच्चन के साथ प्रवीन भाबी को हीरोइन रखा गया था और ऋषि कपूर के साथ थी नीतू सिंह थीं। लेकिन विनोद खन्ना के पास कोई हीरोइन ही नहीं। फिल्म के निर्देशक मनमोहन देसाई को लगा की उनका यह कैरेक्टर थोड़ा सीरियस किस्म का है, इसलिए उनके साथ किसी हीरोइन को रखना ठीक नहीं लगेगा। लेकिन विनोद खन्ना को यह बात ठीक नहीं लगी। उन्हें जैसे ही इस बारे में पता चला वो डायरेक्टर के पास जा पहुंचे।



मजबूरी में हुई एक्ट्रेस की कास्टिंग

विनोद खन्ना ने फिल्म अमर अकबर एंथनी के निर्देशक मनमोहन देसाई से कहा- अमिताभ और ऋषि के साथ हीरोइन हैं तो मेरे साथ क्यों नहीं? बहुत समझाने और मनाने के बावजूद विनोद खन्ना नहीं माने और इस बात पर अड़ गए कि फिल्म में उनके साथ भी एक हीरोइन होनी चाहिए। आखिरकार उनकी जिद के आगे फिल्म के डायरेक्टर मनमोहन देसाई को झुकना पड़ा और इस तरह फिल्म में शबाना आजमी की एंट्री करवाई गई। कम लोग जानते हैं कि शबाना को मेकर्स मजबूरी में लाए थे।

अलग से जोड़े गए शबाना वाले सीन

शबाना आजमी उस दौर की नामचीन अदाकारा थीं। विनोद खन्ना के साथ उन्हें लीड एक्ट्रेस रखा गया। इसके बाद शुरू हुआ उन्हें इस फिल्म में स्टैबलिश करने का सिलसिला। उनके लिए अलग से सीन लिखे गए और शबाना आजमी के किरदार और उनकी अदाकारी ने लोगों का दिल जीत लिया और इस तरह बनी बॉलीवुड की सबसे दमदार तिकड़ी, अमर अकबर और एंथोनी। फिल्म को बनाने में महज 1.5 करोड़ रुपये लगे थे, लेकिन इसने 15 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया था।

Share:

  • बतौर कप्तान सबसे ज्यादा प्रतिशत मैच जीतने वाले खिलाड़ी, कोहली-पोंटिंग नहीं ये भारतीय नंबर-1

    Thu Aug 21 , 2025
    नई दिल्‍ली । रिकी पोंटिंग(Ricky Ponting) को वर्ल्ड क्रिकेट(World Cricket) का सर्वश्रेष्ठ कप्तान(Best Captain) माना जाता है, उनकी अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया(Australia) ने वर्ल्ड क्रिकेट(World Cricket) पर राज किया था। मगर जब बात सबसे ज्यादा प्रतिशत मैच जीतने की आती है तो उनसे आगे भी एक खिलाड़ी है। यह खिलाड़ी एक भारतीय है जिसका नाम जानकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved