मुंबई। सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) को 17 साल टीवी पर हो गए है. असित मोदी (Asit Modi) के शो में इन 17 सालों में कई कलाकार बदल गए, लेकिन कुछ एक्टर्स ऐसे भी है, जो अभी तक शो का हिस्सा बने हुए है. शो में बाघा की गर्लफ्रेंड बावरी का किरदार मोनिका भदौरिया ने कई सालों तक निभाया था. हालांकि उन्होंने सीरियल को अलविदा कह दिया था. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उनकी लाइफ में एक ऐसा वक्त आया था, जब वह सुसाइड करना चाहती थी.
मोनिका भदौरिया ने बातचीत में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर बिताए गए अपने दिनों को नरक बताया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी मां का कैंसर का जब इलाज चल रहा था तब मेकर्स उनका सपोर्ट नहीं कर रहे थे. एक्ट्रेस ने कहा, मैं पूरा रात हॉस्पिटल में बिताती थी और वह मुझे सुबह शूट के लिए बुला लेते थे. जब मैं उनसे कहती कि मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं, तब वह मुझे आने के लिए मजबूर करते थे. सबसे बुरा तब होता जब मैं आती और मेरे पास शूट करने के लिए कुछ नहीं होता.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved