img-fluid

एयर इंडिया एक्सप्रेस की इस फ्लाइट में भी आई तकनीकी खराबी, उड़ान में हुई देरी

June 16, 2025

कोलकाता। अब एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की कोलकाता-हिंडन फ्लाइट (Kolkata-Hindon flight) में तकनीकी खराबी (Technical fault) देखी गई है। इसके कारण उड़ान में देरी देखी गई है। एयर इंडिया (Air India.) की सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने रविवार को इस बात की तस्दीक की कि कोलकाता से यूपी के हिंडन के लिए उसकी उड़ान रविवार को प्रभावित हुई। विमान में खराबी आने के बाद उड़ान में देरी हुई।


एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि विमान में खराबी के कारण कोलकाता-हिंडन फ्लाइट में देरी हुई। हम यात्रियों को पूरा रिफंड देने के साथ यात्रा को दोबारा शेड्यूल करने या रद्द करने की पेशकश कर रहे हैं। असुविधा के लिए खेद है। हालांकि एयरलाइन ने यह नहीं बताया कि विमान में क्या तकनीकी समस्या आई थी।

एयरलाइन ने जरूरी व्यवस्था के बाद उड़ान को जारी रखना सुनिश्चित किया। इस बीच DGCA की ओर से एयर इंडिया के बोइंग 787-8 और 787-9 बेड़े पर सुरक्षा जांच बढ़ाने के निर्देश के बाद, एयरलाइन ने कहा कि उसके 33 ड्रीमलाइनर विमानों में से नौ की जांच का काम पूरा हो चुका है। बाकी 24 विमानों का DGCA की ओर से दी गई डेडलाइन के भीतर निरीक्षण किया जाना है।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि 787 बेड़े के देश में वापसी के साथ ही सुरक्षा निरीक्षण किए जा रहे हैं। हर विमान को अगले ऑपरेशन के लिए मंजूरी दिए जाने से पहले गहन मूल्यांकन से गुजरना होगा। बता दें कि डीजीसीए ने शुक्रवार को एयर इंडिया को निर्देश दिया था कि वह जेनएक्स इंजन से लैस अपने बी 787-8/9 विमानों पर अतिरिक्त मेंटिनेंस की कार्रवाई सुनिश्चित करे।

इस बीच केंद्र सरकार ने अहमदाबाद से लंदन जाने वाले एयर इंडिया के विमान की गुरुवार को हुई दुर्घटना की जांच के लिए केन्द्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में एक 11 सदस्यीय हाईलेवल कमेटी का गठन किया है। यह जांच कमेटी हादसे की वजहों को लेकर हर तरह के सवालों का जवाब तलाशेगी। समिति को तीन महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपना होगा।

Share:

  • डोनाल्ड ट्रंप की हत्या करना चाहता है ईरान, खूनी संघर्ष के बीच बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा दावा

    Mon Jun 16 , 2025
    नई दिल्ली । ईरान (Iran)के साथ जारी संघर्ष के बीच इजरायल (israeli)के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू(Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने बड़ा दावा कर दिया। उन्होंने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान के ‘नंबर एक’ दुश्मन हैं। इतना ही नहीं उनका दावा है कि ईरान ट्रंप को मारने के लिए काम कर रहा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved