img-fluid

Uttarakhand का ये खूबसूरत शहर आज डूब जाएगा अंधेरे में! जानें क्या है मामला?

June 09, 2025

नैनीताल। बिजली बिलों (Electricity bills.) और किराए के भुगतान को लेकर पालिका और ऊर्जा निगम (Municipality and Energy Corporation) के बीच का विवाद कम होता नजर नहीं आ रहा है। बीते दिनों ऊर्जा निगम ने पालिका को नोटिस भेजकर चार करोड़ का बकाया आठ जून तक जमा करने की मोहलत दी थी। हालांकि, अंतिम दिन तक कोई भुगतान नहीं हुआ है।


‘किराए का बकाया चुकाए निगम’
मामले में पालिका का कहना है कि ऊर्जा निगम ने भी पालिका की भूमि पर बने भवन और ट्रांसफार्मर का 25.20 करोड़ रुपये का किराया देना है। ऐसे में निगम बकाया चुकाए या पालिका के बिलों का उसमें समायोजन करे। यदि ऐसा न कर स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काटे जाते हैं, तो किसी भी अप्रिय घटना के लिए ऊर्जा निगम जिम्मेदार होगा।

पहले भी अंधेरे में डूब चुका है नैनीताल’
पूर्व में भी बकाया भुगतान न करने पर ऊर्जा निगम, नैनीताल शहर की स्ट्रीट लाइटों (Street lights of Nainital city) के कनेक्शन काट चुका है। जिसके चलते दो दिनों तक शहर अंधेरे में डूबा रहा था। हालांकि, प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद पालिका और ऊर्जा निगम की बैठक हुई थी। जिसमें तय हुआ था कि पालिका लंबित बिलों का बकाया किस्तों में चुकाएगी, जबकि वर्तमान बिलों का बकाया उसे हर माह में चुकाना होगा। पर इसके बावजूद जब बकाया न चुकाया गया तो बीते दिनों निगम ने पालिका को नोटिस जारी कर करीब 4 करोड़ रुपये के बिजली के बिल का बकाया आठ जून तक जमा करने को कहा था। रविवार तक बकाए का भुगतान नहीं हुआ है।

क्या है ऊर्जा निगम का तर्क?
प्रशासन की मौजूदगी में हुई बैठक में पालिका ने ऊर्जा निगम पर किराए का बकाया होने की बात कही थी। निगम का कहना था कि इलेक्ट्रिसिटी एक्ट खंभों और ट्रांसफार्मर पर लागू नहीं होता है। ऐसे में उनकी देनदारी नहीं बनती है। मामला निचली अदालत में विचाराधीन है।

‘भूमि हमारी, किराया दे निगम’
पालिका का कहना था कि पालिका प्रावधानों के तहत यह भूमि पालिका के अपने स्वामित्व की है और ट्रांसफार्मर पालिका की भूमि पर लगे हैं। जिस एक्ट की बात निगम कर रहा है, वो नैनीताल में लागू नहीं होता है। क्योंकि नैनीताल, मसूरी दो पालिकाओं की अपनी भूमि है।

नगर पालिका पर बिजली के बिलों का बकाया है। जिसे चुकाने के लिए पालिका को आठ जून तक का समय दिया गया था। रविवार होने के चलते स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन नहीं काटे गए हैं। सोमवार को निर्णय लिया जाएगा।

Share:

  • अंतरिक्ष की यात्रा पर कल रवाना होंगे शुभांशु, कमांडर राकेश शर्मा ने दिया खास संदेश

    Mon Jun 9 , 2025
    नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Group Captain Shubhanshu Shukla) आगामी 10 जून को अंतरिक्ष की यात्रा (Space travel) करने वाले दूसरे भारतीय बनने की तैयारी में हैं। इसी बीच उन्हें पहली बार अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले भारतीय यानी रिटायर विंग कमांडर राकेश शर्मा ने खास संदेश दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved