नई दिल्ली (New Delhi)। भारत में नवरात्र (Navratri in India) से शुरू होने वाले फेस्टिव सीजन (festive season) में वाहन कंपनियां जमकर गाड़ियों की बिक्री करती हैं. इस दौरान ग्राहक अपनी पसंदीदा गाड़ी खरीदने शोरूम पर उमड़ पड़ते हैं. वाहन कंपनियों के लिए इस सीजन के दौरान 30-32 दिन काफी फायदेमंद माने जाते हैं. वहीं कंपनियां छूट और ऑफर्स देकर ग्राहकों को आकर्षित करने की पूरी कोशिश करती हैं. इस बार का फेस्टिव सीजन दोपहिया वाहनों कंपनियों के लिए बेहद शानदार रहा.
हीरो मोटोकॉर्प ने फेस्टिव सीजन में बेचे गए वाहनों की जानकारी दी है. कंपनी ने फेस्टिव सीजन में महज 32 दिनों के दौरान 14 लाख बाइक और स्कूटर्स की बिक्री की है. कंपनी के द्वारा फेस्टिव सीजन में बेचे गए वाहनों का अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले कंपनी ने कभी इतने वाहनों की बिक्री नहीं की थी.
सेल्स नेटवर्क का करेगी विस्तार
हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में यूरोपीय बाजार में प्रवेश करने की घोषणा की है. इसके साथ ही कंपनी अपनी सेल्स और इंफ्रा को बेहतर बनाने पर भी ध्यान दे रही है. कंपनी ने 6 महीनों में कम से कम 100 प्रीमियम रिटेल स्टोर खोलने के लक्ष्य लेकर चल रही है.
इस मॉडल की बंपर डिमांड
हीरो के टू-व्हीलर पोर्टफोलियो में बाइक और स्कूटर दोनों शामिल हैं, लेकिन सबसे ज्यादा डिमांड 100cc सेगमेंट की बाइक्स की होती है. इसमें स्प्लेंडर प्लस सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. कंपनी इसकी हर महीने लगभग 2 लाख यूनिट से ज्यादा की बिक्री करती है. अक्टूबर 2023 में कंपनी ने स्प्लेंडर प्लस की 3,11,031 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है. अक्टूबर 2022 में इस बाइक की बिक्री का आंकड़ा 2,61,721 यूनिट्स का था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved