img-fluid

मनोज कुमार की इस ब्लॉकबस्टर ने शोले को पछाड़ा, जानिए 80 के सुपरस्टार को…

June 27, 2025

मुंबई। मनोज कुमार (Manoj Kumar) जितने बेहतरीन एक्टर थे, उतने ही शानदार डायरेक्टर। उन्होंने अपनी फिल्मों से दर्शकों का दिल खूब जीता है। अब आपको उनकी एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने वाले हैं जिसने दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के डूबते करियर को बचा लिया था।

मनोज कुमार और दिलीप कुमार
मनोज कुमार ने बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उन्हें सक्सेस 1965 में रिलीज हुई फिल्म शहीद से मिली जिससे वह स्टार बन गए। उन्होंने इसके बाद कई देशभक्ति वाली फिल्म की।

बतौर डायरेक्टर किया काम
इसके बाद उन्होंने बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की वो फिल्म उपकार से जो 1967 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने पूरब और पश्चिम, रोटी कपड़ा और मकान फिल्में दीं जो सुपरहिट थी, लेकिन एक फिल्म थी जो उनके करियर की बड़ी फिल्म थी।

क्रांति
जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो है फिल्म क्रांति। इस फिल्म में मनोज कुमार ने काम भी किया था। इसके अलावा शशि कपूर, हेमा मालिनी, परवीन बाबी और शत्रुघ्न सिन्हा भी फिल्म में थे। लेकिन सबसे बड़ा टर्नपॉइंट था दिलीप कुमार के लिए।


दिलीप के लिए टर्निंग पॉइंट फिल्म
इस फिल्म के जरिए दिलीप कुमार 5 साल के गैप के बाद फिल्म में नजर आए थे। उस वक्त करीब एक दशक से दिलीप ने कोई हिट फिल्म नहीं दी थी।

शोले को पछाड़ा था पहले
क्रांति उस वक्त की बड़ी हिट फिल्म थी। फिल्म ने 20 करोड़ की कमाई की थी और शोले, मदर इंडिया जैसी फिल्म तक को पछाड़ दिया था। हालांकि जब शोले दोबारा रिलीज हुई तब इस फिल्म ने क्रांति को पछाड़ दिया था।

फिल्म के नाम की टी शर्ट
वैसे क्रांति का क्रेज इतना था कि इस फिल्म के नाम की टी शर्ट, जैकेट यहां तक की अंडरवियर भी बेची जाती हैं।

दिलीप का करियर
वैसे दिलीप 50 और 60 के दशक में स्टार रहे हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन फिर फिल्म आदमी और संघर्ष के फ्लॉप होने के बाद उनका करियर गिरता रहा।

80 के सुपरस्टार
80 के दशक में दिलीप कुमार मे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में दी, अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा।

Share:

  • अवैध रूप से आयात नौ करोड़ का सामान और 39 कंटेनर जब्‍त, यूं फुस्स किया प्लान

    Fri Jun 27 , 2025
    नई दिल्‍ली । राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) ने एक महत्वपूर्ण प्रवर्तन कार्रवाई(enforcement action) के तहत दुबई के माध्यम से अवैध रूप से आयात(Illegal importation) किए जाने वाला पाकिस्तानी मूल(Pakistani Origin) का नौ करोड़ रुपये का सामान जब्त(Items confiscated) किया है। वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि ‘ऑपरेशन डीप मैनिफेस्ट’ के तहत अबतक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved