
मैनचेस्टर। तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) को इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए भारतीय टीम (Indian Team) में शामिल किया गया है। टीम प्रबंधन ने चोटिल (Injured) अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के कवर के तौर पर कंबोज को टीम में जगह दी है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है।
अर्शदीप सिंह को अब तक खेले गए तीन मैचों में प्लेइंग-11 में मौका नहीं दिया गया था। भारत इस सीरीज में फिलहाल 1-2 से पीछे चल रहा है। अर्शदीप को हाल ही में अभ्यास के दौरान चोट लगी थी। हालांकि, न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कंबोज को अर्शदीप के कवर के तौर पर बुलाया गया है। कंबोज भारत ए टीम का हिस्सा थे जिन्होंने सीरीज से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनौपचारिक मैच खेला था। कंबोज ने इन मैचों में पांच विकेट लिए थे और दूसरे मैच में अर्धशतक भी लगाया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved