img-fluid

‘गुणों की खान’ है ये कार, हर आदमी बना दीवाना, टाटा-महिंद्रा भी फेल

March 21, 2023

नई दिल्ली: इंडियन मार्केट में खरीदने के लिए वर्तमान में एक से एक कार मौजूद हैं. इन कारों में विश्व स्तर के सभी फीचर्स देखने को भी मिल जाते हैं. हालांकि, देश में सबसे ज्यादा कार कम बजट वाली बिकती हैं. लोग कम बजट वाली कार में ज्यादा से ज्यादा फीचर्स की डिमांड करते हैं. इस लिहाज से मारुति सुजुकी की तरफ से पिछले साल बिलकुल नए अवतार में लॉन्च की गई बलेनो एक परफेक्ट कार है. नई बलेनो को कंपनी ने कई फीचर्स से लैस कर दिया है. अगर इस कार को ‘गुणों की खान’ की कहा जाए तो ज्यादा बड़ी बात नहीं होगी.

मारुति सुजुकी बलेनो की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते महीने यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. फरवरी 2023 में बलेनो को 18,592 लोगों ने खरीदा है. इसके बाद मारुति स्विफ्ट का नंबर था. मारुति बलेनो एक ऐसी कार है, जिसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए थे. इस हैचबैक कार में ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से लग्जरी और जरूरी सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं. इसलिए यह लोगों की पहली पसंद बन गई है. मजेदार बात ये है कि महिंद्रा और टाटा की कोई बार बलेनो की बिक्री को टक्कर नहीं दे पाई है.


कार के हैरान करने वाली फीचर्स
नई बलेनो में तमाम मॉडर्न और अत्याधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. इसमें एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और 40 से ज्यादा कनेक्टेड कार सुविधाओं के साथ एक नया 9.0-इंच टचस्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम है. इसके अलावा इसमें एक हेड-अप डिस्प्ले, एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, एक ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और छह एयरबैग के साथ इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिल जाते हैं.

30 km का जबरदस्त माइलेज
मारुति बलेनो में 5 लोगों के लिए पर्याप्त जगह मिल जाती है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm और बूट स्पेस भी 318 लीटर का है. यह मारुति की अन्य हैचबैक के मुकाबले ज्यादा बड़ी और प्रीमियम भी है. हाल ही में मारुति ने बलेनो का सीएनजी वर्जन भी लॉन्च किया है, जिसके साथ कार में 30.61 का माइलेज मिल जाता है. मारुति बलेनो में एक नया 1.2-लीटर k-सीरीज डुअल जेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है, जो बेहतर माइलेज के लिए स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ आता है. बलेनो की कीमत 6.56 लाख रुपये से शुरू होकर 9.66 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है.

Share:

  • अमृतपाल के चाचा-ड्राइवर डिब्रूगढ़ जेल में शिफ्ट, खालिस्‍तान समर्थक की तलाश!

    Tue Mar 21 , 2023
    पंजाब: वारिस पंजाब दे (Waris Punjab De) के प्रमुख और खाल‍िस्‍तान समर्थक अमृतपाल स‍िंह (Amritpal Singh) की तलाश तेज कर द‍ी गई है. पंजाब पुल‍िस (Punjab Police) ने उसकी ग‍िरफ्तारी के ल‍िए अपनी रणनीति में भी बड़ा बदलाव क‍िया है. पंजाब पुल‍िस अमृतपाल स‍िंह की धरकपड़ करने के ल‍िए अलग-अलग जगहों पर दब‍िश भी दे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved