img-fluid

इस चैंपियन खिलाड़ी ने क्‍यों छोड़ दिया Tokyo Olympics ? सामने आई ये जानकारी

July 29, 2021


टोक्यो ओलंपिक 2020 में अमेरिका को बड़ा झटका लगा था जब सुपरस्टार जिमनास्ट सिमोन बाइल्स ने ऑल-राउंड फाइनल से अपना नाम वापस ले लिया था। 6 बार की ओलंपिक मेडलिस्ट सिमोन ने कहा था कि उन्हें अपनी मेंटल हेल्थ पर फोकस करना है। अब सिमोन के रिट्वीट के बाद कई तरह के कयास लगने शुरु हो गए हैं।

दरअसल बाइल्स के इस फैसले के बाद जिमनास्ट एंद्रिया औरिस ने बाइल्स को लेकर एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि हम एक ऐसी लड़की की बात कर रहे हैं जिनके टीम डॉक्टर ने उन्हें मोलेस्ट किया और इसके चलते उसका बचपन और टीनेज साल भी प्रभावित रहे।

इस ट्वीट में आगे लिखा था कि 24 साल की उम्र में इस लड़की ने जितना ट्रॉमा सहा है, उतना लोग अपनी पूरी जिंदगी में नहीं सह पाते हैं। हम कभी उसके पर्सनल संघर्षों को नहीं समझ पाएंगे। उसे इस खेल के कारण और इस संस्था के कारण ये सब सहना पड़ा क्योंकि ये संस्था उस टीम के डॉक्टर को ही बचाने की कोशिश करती रही।



इस ट्वीट को बाइल्स ने रिट्वीट भी किया जिसके बाद से ही ये कयास लगने शुरु हुए थे कि यौन शोषण की उन भयावह यादें ही उनकी मेंटल हेल्थ के बिगड़ने का कारण हो सकती हैं। गौरतलब है कि अमेरिकी जिमनास्ट टीम के पूर्व डॉक्टर लैरी नासर पर सैंकड़ों महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए थे।

लैरी पर 250 से भी ज्यादा महिलाओं ने कई संगीन आरोप लगाए थे। इस घटना के सामने आने के बाद यूएस जिमनास्ट टीम में भूचाल आ गया था। बाइल्स ने भी कहा था कि लैरी ने उनका शोषण करने की कोशिश की थी। बाइल्स ने अप्रैल महीने में एनबीसी के साथ बातचीत में कहा था कि मुझे लगता है कि मेरे साथ जो कुछ भी हुआ, मुझे बस स्पोर्ट्स में वापस आना था ताकि मैं बाकी संघर्ष कर रहीं महिलाओं की आवाज बन सकूं।

बाइल्स ने कहा था कि एक दौर ऐसा भी था जब मुझे जिमनास्ट की प्रैक्टिस करने से ज्यादा बेहतर घर पर खाली बैठना लगता था। वही ओलंपिक में अपने प्रदर्शन के बाद बीबीसी स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में बाइल्स ने अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर बात की है। उन्होंने कहा था कि अपनी परफॉर्मेंस के बाद मैं आगे नहीं बढ़ना चाहती थी। मुझे अपनी मेंटल हेल्थ पर फोकस करना है।

गौरतलब है कि सिमोन पिछले ओलंपिक्स में भी चैंपियन रही थीं और उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था। उन्हें ओलंपिक इतिहास की सबसे अधिक पदक जीतने वाली एथलीट (पुरुष या महिला) बनने के लिए टोक्यो में चार पदक जीतने थे लेकिन उन्होंने फाइनल से पहले ही ओलंपिक से अलग होने का फैसला कर लिया।

Share:

  • Gold-Silver Price : सोने के साथ चांदी के दाम मे भारी बढ़त , जानें आज के नये भाव

    Thu Jul 29 , 2021
    भारतीय बाजार में आज सोना चांदी की कीमतों में भारी उछाल आया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के अनुसार, गुरुवार को यानी आज 423 रुपये की बढ़त के साथ 999 शुद्धता वाले सोना का भाव 48147 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं दूसरी तरफ 999 शुद्धता वाली चांदी का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved