img-fluid

ट्रेन टिकट बुक करने के साथ याद रखना होगा यह कोड

August 21, 2021

नई दिल्ली। कही जाने के लिए रेल यात्रा(train journey)  की अगर आप योजना बना रहे हैं और टिकट बुक करना हो तो आपके लिए एक जरूरी काड भी ध्‍यान रखना होगा, क्‍योंकि अब भारतीय रेलवे (Indian railway) ने ट्रेन टिकट बुकिंग में कुछ बदलाव किए हैं। अब ट्रेन टिकट बुक (ticket book) करते समय आपको कुछ खास कोड को ध्यान में रखना होगा और यदि आप कोड को ध्यान में नहीं रखते हैं तो आपकी सीट मिलने में कठिनाई का सामना करना पड़े।
बता दें कि भारतीय रेल ने सीटों की बुकिंग कोड और कोच कोड के नियम में बदलाव किया है। रेलवे ने अपने नए नियम के तहत ट्रेनों में नये तरह के कोच की शुरुआत की है। अब इस कोड के जरिए पैसेंजर्स टिकटों की बुकिंग करते समय आप अपनी पसंदीदा सीट चुनते सकते हैं।



जानिए एक नजर में कोड
कोच क्‍लास बुकिंग कोड कोच कोड
विस्‍टाडोम V.S. AC DV
स्‍लीपर S.L. S
एसी चेयरकार C.C C
थर्ड एसी 3A B
एसी थ्री टियर इकोनॉमी 3E M
सेकेंड एसी 2A A
गरीब रथ एसी थ्री टियर 3A G
गरीब रथ चेयरकार CC J
फर्स्‍ट एसी 1A H
एग्‍जीक्‍युटिव क्‍लास E.C E
अनूभुति क्‍लास E.A K
फर्स्‍ट क्‍लास F.C F
विस्‍टाडोम एसी E.V E.V

विदित हो कि रेलवे कई एक्स्ट्रा कोच की शुरुआत करने वाला है। इसमें AC-3 टियर की इकोनॉमी क्‍लास भी शामिल है। इस तरह के कोच में 83 बर्थ होंगे अभी तक इकोनॉमी क्‍लास के इन थर्ड एसी कोच में सीट बुकिंग के लिए किराया नहीं तय किया गया है।
बताया जा रहा है कि रेल विभाग टूरिज्‍म को ध्‍यान में रखते हुए रेलवे इस तरह के कोच को पेश कर रहा है। विस्‍टाडोम कोच की सबसे बड़ी खासियत है कि यात्री ट्रेन के अंदर बैठे ही बाहर के नजारे देख सकते हैं। इन कोच की छत भी शीशे की होगी। रेलवे लगभग हर राज्‍य में ऐसी कम से कम एक एसी ट्रेन चलाएगा।

Share:

  • बाढ़ में फंसी महिला ने दिया बेटी को जन्म, नाम रखा गंगा

    Sat Aug 21 , 2021
    कटिहार। इस समय देश के कई हिस्‍सों में बाढ़ का खतरा मंडराया हुआ ह। बाढ़ से एक ओर जहां जानमाल की हानि हो रही है तो वहीं कई लोगों को मुसीबतों का सामना भी करना पड़ रहा है, हालांकि बाढ़ से निपटने के लिए पीड़ितों (flood victims) के लिए एनडीआरएफ (NDRF) देवदूत की भूमिका निभा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved