img-fluid

ऑनलाइन गेमिंग कानून के खिलाफ इस कंपनी ने खटखटाया कर्नाटक हाई कोर्ट का दरवाजा

August 28, 2025

डेस्क: भारत (India) की एक ऑनलाइन गेमिंग कंपनी (Online Gaming Company) A23 ने गुरुवार (28 अगस्त, 2025) को मोदी सरकार (Modi Goverment) की ऑनलाइन-मनी बेस्ड खेलों (Games) पर लगाए गए बैन (Ban) को चुनौती देते हुए कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court) का दरवाजा खटखटाया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से हस्ताक्षर करने के बाद इस कानून (Law) के खिलाफ कोर्ट में यह पहली याचिका दाखिल (Petition Filed) की गई है. इस कानून के बनने के बाद से कई ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स की पॉपुलर प्रतियोगिताएं अचानक से बंद हो गईं और ऑनलाइन गेमिंग की इंडस्ट्री का भविष्य भी अनिश्चित हो गया.


रियल-मनी ऑनलाइन गेमिंग के बिजनेस को यह झटका तब लगा जब संसद ने प्रोमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025 को पारित किया. इस विधेयक के तहत सभी तरह के मनी-बेस्ड ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं, दूसरी ओर ई-स्पोर्स्ट्स और ऑनलाइन सोशल गेम्स को बढ़ावा दिया गया है. संसद से इस विधेयक के पारित होने के बाद ड्रीम 11, माई11 सर्किल, विनजो, जुपी और नजारा टेक्नोलॉजिस के समर्थन वाली पोकरबाजी जैसी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म ने अपने असली पैसे वाले खेल के ऑफर को बंद कर दिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, A23 एक ऐसा गेमिंग प्लेटफॉर्म है, जो रम्मी और पोकर जैसे खेलों को ऑनलाइन उपलब्ध कराता है. कर्नाटक हाई कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में A23 ने कहा, “यह कानून स्किल्स के आधार पर ऑनलाइन खेल खेलने के वैध बिजनेस को अपराध की श्रेणी में डाल देता है. इसस कई ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को रातों-रात बंद करना पड़ सकता है.”

Share:

  • चंद्रशेखर आजाद की पार्टी का बड़ा ऐलान, AIMIM के साथ मिलकर लड़ सकते हैं चुनाव

    Thu Aug 28 , 2025
    डेस्क: चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) की आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) महाराष्ट्र (Maharashtra) में होने वाले नगर निकाय का चुनाव (Nagar Nikay Election) लड़ेगी. पार्टी के महाराष्ट्र स्टेट सेंट्रल इंचार्ज गौरी प्रसाद (Gauri Prasad) उपासक ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि AIMIM के साथ मिलकर हम चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved