img-fluid

बैंकिंग डिटेल्स चुरा रहे ये खतरनाक एप, आपके फोन में भी है इंस्‍टाल तो तुरंत कर दें डिलीट

November 25, 2022

नई दिल्ली। फाइल मैनेजर के नाम पर लोगों के फोन से डेटा चुराने वाले एंड्रॉयड ऐप्स का खुलासा हुआ है. ये ऐप्स Google Play Store पर मौजूद हैं और यूजर्स को Sharkbot Trojan से प्रभावित कर रहे हैं. हैकर्स ने बड़ी ही चालाकी से इन ऐप्स में शार्कबोट बैकिंग ट्रोजन का इस्तेमाल किया है. इन ऐप्स में इंस्टॉलेशन के वक्त ये ट्रोजन नहीं होता है.

गूगल प्ले स्टोर पर सब्मिट करते वक्त इन संदिग्ध ऐप्स में कोई ट्रोजन नहीं था, लेकिन बाद में ये ऐप्स रिमोट सोर्स से इन्हें फीच कर रहे थे. चूंकि ये टोर्जन ऐप्स फाइल मैनेजर्स (file managers) हैं, इसलिए लोगों को इनके परमिशन मांगने पर शक भी नहीं होता है. आपसे परमिशन लेकर ये ऐप शार्कबोट मालवेयर (sharkbot malware) को लोड करता है.


कैसे काम करता है Sharkbot मालवेयर
जहां तक बात शार्कबोट मालवेयर की है, तो ये एक बेहद खतरनाक ट्रोजन है, जो लोगों की बैंकिंग डिटेल्स को चुराता है. ये मालवेयर कुछ इस तरह से काम करता है कि आपको असली की तरह ही नकली बैंकिंग लॉगइन फॉर्म्स प्रॉम्प्ट होंगे.

जब यूजर्स इन नकली फॉर्म्स में अपना डेटा एंटर करते हैं, तो ये ट्रोजन क्रेडेंशियल्स चुरा लेता है और उन्हें हैकर्स को भेजता है. ये मालवेयर कई बार गूगल प्ले स्टोर पर दिख चुका है और लगातार अपने आप को बेहतर कर रहा है.

नई डिटेल्स के आने के बाद गूगल (Google) को इन ऐप्स के बारे में रिपोर्ट किया गया था. फिलहाल इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से रिमूव कर लिया गया है, लेकिन अभी भी जिन लोगों के फोन में ये ऐप्स मौजूद हैं, उनकी बैंकिंग डिटेल्स पर खतरा है.

तुरंत डिलीट करें ये खतरनाक ऐप्स
ऐसा एक ऐप X-File Manager है, जिसे Victor Soft Ice LLC ने डेवलप किया है. इस ऐप को 10 हजार से ज्यादा बार गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा चुका है. हालांकि, अब गूगल ने इसे अपने प्लेटफॉर्म से रिमूव कर किया है. अगर आपके फोन में भी ऐसा कोई ऐप है, तो उसे आपको डिलीट कर देना चाहिए.

दूसरा संदिग्ध ऐप File Voyager है, जिसे Julia Soft Io LLC ने डेवलप किया था. इस ऐप को 5 हजार से ज्यादा बार गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया गया था.

इसके अलावा Lite Cleaner M नाम का भी एक ऐप शार्कबॉट ट्रोजन के साथ स्पॉट हुआ है. इन ऐप्स को Google Play Store से रिमूव कर दिया गया है. अगर आपके फोन में इनमें से कोई भी ऐप है, तो आपको तुरंत ही उन्हें डिलीट कर देना चाहिए.

Share:

  • Vivo जल्‍द लेकर आ रहा सस्‍ता बजट स्‍मार्टफोन, लीक से सामने आए ये फीचर्स

    Fri Nov 25 , 2022
    नई दिल्ली । स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo जल्द ही अपनी Y-सीरीज के तहत एक और सस्ता फोन Vivo Y02 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस फोन को Vivo Y01 के सक्सेसर के दौर पर पेश किया जा सकता है। ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही Vivo Y02 की जानकारी सोशल मीडिया पर लीक हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved