img-fluid

ये चुनाव संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है – कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

April 18, 2024


नई दिल्‍ली । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि ये चुनाव (This Election) संविधान और लोकतंत्र को बचाने का (To Save the Constitution and Democracy) चुनाव है (Is An Election) ।


लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होने जा रहा है। इस बीच राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है। अपने संदेश में राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप हमारी पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं। राहुल गांधी ने अपने संदेश में कहा है कि ये आम चुनाव नहीं है। ये संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है, जिसमें आप जैसे ‘बब्बर शेर’ कार्यकर्ताओं के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। ऐसा इसलिए, क्योंकि कांग्रेस पार्टी की सोच और विचारधारा आपके अंदर है, आपकी रगों में है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो एक बेहतरीन मेनिफेस्टो है। इसमें हमारी कुछ महत्वपूर्ण गारंटियां हैं। कांग्रेस की गारंटियों के तहत गरीब परिवार की एक महिला को सालाना 1 लाख रुपए, अप्रेंटिसशिप का अधिकार, सभी ग्रैजुएट्स और डिप्लोमा होल्डर्स को 1 साल की अप्रेंटिसशिप और 1 लाख रुपए, किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी, मनरेगा श्रमिकों का मेहनताना कम से कम 400 रुपए, कॉन्ट्रैक्ट मजदूरी को खत्म करेंगे, 30 लाख सरकारी नौकरियां देंगे और अग्निवीर को खत्म करेंगे व जीएसटी व्यवस्था को ठीक करेंगे।

राहुल गांधी का कहना है कि जनता की बात सुनकर यह मेनिफेस्टो तैयार किया गया है। आप इसके बारे में देश की जनता को बताइए । उन्होंने लोगों को यह बताने की अपील की कि हिंदुस्तान की विचारधारा को खत्म किया जा रहा है। संविधान को मिटाने की कोशिश की जा रही है।

Share:

  • MP के नक्सली इलाके बालाघाट में शांतिपूर्ण चुनाव कराना चुनौती, पैरा मिलिट्री की 50 कंपनियों ने संभाला मोर्चा

    Thu Apr 18 , 2024
    बालाघाट: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की छह लोकसभा सीटों (Lok Sabha Seats) पर कल (19 अप्रैल) को पहले चरण में मतदान (Voting) होने जा रहा है. 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से वोटिंग की शुरुआत हो जाएगी. निर्वाचन आयोग (Election Commission) के लिए इन छह सीटों में सबसे ज्यादा बालाघाट (Balaghat) के नक्सली क्षेत्रों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved