img-fluid

4 साल पहले लांच हुई थी ऑडी की ये इलेक्ट्रिक कार, अभी तक भारत में हो रहा इंतजार

July 25, 2025

डेस्क: ऑडी Q4 ई-ट्रॉन एक कॉम्पैक्ट और पूरी तरह से इलेक्ट्रिक लक्जरी SUV है. इसे सबसे पहले 2021 में जर्मनी में लॉन्च किया गया था. ये SUV Volkswagen Group के MEB प्लेटफॉर्म पर बनी है, जो खासतौर पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए बनाया गया है. दरअसल, यूरोप में ये गाड़ी पहले से ही चल रही है, लेकिन भारत में इसका अब तक कोई ऑफिशियल लॉन्च नहीं हुआ है. भारत में ऑडी क्यू4 ई-ट्रॉन का इंतजार अभी भी जारी है. Audi India ने अभी तक इसकी लॉन्च डेट नहीं बताई है. लेकिन उम्मीद है कि ये SUV जल्दी ही भारत में भी लॉन्च होगी.

Audi Q4 e-tron एक ऐसी SUV है जो पेट्रोल या डीजल से नहीं, बल्कि बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर से चलती है. इसकी सबसे बड़ी खासियत-इसका डिजाइन, टेक्नोलॉजी से लैस इंटीरियर और इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस है. ये SUV शहर की भीड़भाड़ वाली सड़कों के लिए एकदम सही है, लेकिन इसकी रेंज और फीचर्स की वजह से लंबी दूरी की यात्रा में भी बेहतरीन प्रदर्शन करती है. इसके चार अलग-अलग ट्रिम लेवल – प्रीमियम, प्रीमियम प्लस, प्रेस्टीज और स्पोर्टबैक में ग्राहकों को अपनी पसंद के अनुसार विकल्प मिलते हैं.


Audi Q4 e-tron दो तरह की ड्राइव मोड में मिलती है. पहला-रियर-व्हील ड्राइव (RWD) इसमें पावर सिर्फ पीछे के पहियों को मिलती है. यह ड्राइविंग में बैलेंस बनाए रखता है और शहर के लिए अच्छा ऑप्शन है. वहीं, दूसरा- quattro ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) इसमें सभी पहियों को पावर मिलती है. यह खराब मौसम, खराब सड़कों और हल्की ऑफ-रोडिंग में ज्यादा अच्छा परफॉर्म करता है. कुछ मॉडल्स में quattro AWD पहले से ही स्टैंडर्ड मिलता है. इसकी बैटरी और रेंज भी काफी अच्छी है, जिसकी वजह से यह यूरोप में एक पॉपुलर इलेक्ट्रिक SUV बन चुकी है.

ऑडी Q4 ई-ट्रॉन का इंटीरियर पूरी तरह से मॉडर्न और टेक्नोलॉजी-इंटीग्रेटेड है. इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेंट्रल MMI टचस्क्रीन डिस्प्ले और एक विकल्प के रूप में ऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले (AR HUD) दिया गया है. ये सभी टेक्नोलॉजी फीचर्स न केवल ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाते हैं बल्कि कार को एक फ्यूचरिस्टिक स्मार्ट डिवाइस की तरह महसूस कराते हैं. इसके अलावा, इसमें प्रीमियम सीट्स, एंबियंट लाइटिंग और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं जो इसे एक लक्जरी अनुभव देते हैं.

Share:

  • सावरकर अपमान मामला: मुकदमा रद्द करने की राहुल गांधी की मांग का UP सरकार ने किया विरोध, सुप्रीम कोर्ट ने...

    Fri Jul 25 , 2025
    नई दिल्ली: वीर सावरकर अपमान मामले (Veer Savarkar Insult Case) में समन के खिलाफ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई 4 सप्ताह के लिए टल गई है. मामले के शिकायतकर्ता का जवाब दाखिल न होने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई स्थगित की है. लखनऊ (Lucknow) के एडिशनल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved