img-fluid

इंग्लैंड छोड़कर वापस भारत लौटा ये तेज गेंदबाज, बढ़ी टीम की मुश्किलें

July 28, 2025

नई दिल्ली। भारतीय टीम (Indian Team) इन दिनों इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज (Test series in England) खेल रही है। वहीं कुछ भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्हीं में से एक भारत के तेज गेंदबाज खलील अहमद हैं। खलील अहमद इस काउंटी सीजन में एसेक्स की टीम के लिए खेल रहे थे, लेकिन बीच सीजन में वह काउंटी क्रिकेट छोड़कर वापस भारत लौट आए हैं। इस सीजन वह एसेक्स की टीम के लिए सिर्फ दो मैच खेल पाए थे।

खलील अहमद ने एसेक्स के साथ अपना करार खत्म कर लिया है इस बात की जानकारी एसेक्स ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। एसेक्स ने एक प्रेस रिलीज के जरिए बताया कि खलील क्लब के साथ अपने बाकी बचे मैचों से पहले स्वदेश लौट रहे हैं। हालांकि हमें उनके जाने का दुख है, लेकिन हम खलील के इस फैसले का पूरा समर्थन करते हैं और उन्होंने जो दो मैचों में हमारे लिए किया है हम उनके योगदान के लिए उनके आभारी हैं। खलील के बाहर होने से जाहिर तौर पर एसेक्स टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं।


इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए की टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अभ्यास मैचों के लिए इंग्लैंड में थी। वहां खलील अहमद दूसरे मैच के लिए इंडिया ए की टीम का हिस्सा थे। उस मैच में उन्होंने गेंदबाजी के दौरान पहली पारी में 4 विकेट लिए थे। हालांकि अच्छी गेंदबाजी के बावजूद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया। उसके बाद वह इंग्लैंड में ही काउंटी क्रिकेट खेलने लगे।

काउंटी क्रिकेट में उनके प्रदर्शन की बात करें तो वहां वह दो मैचों में 4 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। इस सीजन उन्होंने पहला मैच यॉर्कशायर के खिलाफ खेला था, वहां खलील सिर्फ एक विकेट ले पाए थे। वहीं ससेक्स के खिलाफ मैच में खलील दोनों पारियों को मिलाकर 3 विकेट लेने में कामयाब रहे थे।

खलील अहमद के इंटरनेशनल आंकड़े की बात करें तो वह भारत के लिए लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं। लेकिन टेस्ट में उनका डेब्यू होना बाकी है। वनडे में उन्होंने 11 मैचों में 15 विकेट हासिल किए हैं। वहीं टी-20 में उन्होंने 16 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं। खलील ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2024 में श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज के दौरान खेला था।

Share:

  • MP: कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, बिजली का तार गिरा, कई श्रद्धालु घायल

    Mon Jul 28 , 2025
    रतलाम। रतलाम जिले (Ratlam district) के बड़ावदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अर्जला में सावन के सोमवार को निकाली जा रही कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे, यात्रा के दौरान झंडा लगा हाथ से चलने वाले बैंड वाहन पर ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन का तार टूटकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved