img-fluid

PM मोदी का ये पसंदीदा फल, इन बीमारियों को नहीं आने देता पास

September 01, 2022

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हाल ही में अपने रेडियो कार्यक्रम (radio program) मन की बात में एक ऐसे फल का जिक्र किया था, जिसके अनेक फायदे हैं. ये फल हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद (beneficial) होता है. इस फल का नाम बेडू या हिमालयन अंजीर (Bedu or Himalayan Fig) है. पीएम मोदी ने कार्यक्रम में इस फल के महत्व के बारे में बताया था. उन्होंने कहा कि बेडू में खनिज और विटामिन प्रचुर (Rich in minerals and vitamins) मात्रा में पाए जाते हैं. इस फल का इस्तेमाल कई रोगों के उपचार में किया जाता है.

बेडू खनिजों, विटामिन ए, बी1, बी2 और सी, आहार फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, आवश्यक अमीनो एसिड के साथ-साथ फेनोलिक पदार्थों का एक उत्कृष्ट स्रोत है. यह अपने स्वाद, रंग और सुगंध के कारण बहुत अच्छी संवेदी स्वीकार्यता दिखाता है. बेडू पाचन से संबंधित रोग में बहुत फायदेमंद होता है.


कब्ज, IBS,मतली, फूड पॉइजनिंग, गैस, सूजन, जीईआरडी और दस्त गैस्ट्रोइंटेस्टिनल डिसऑर्डर के सामान्य उदाहरण हैं. कई कारक आपके जीआई पथ और इसकी गतिशीलता (चलते रहने की क्षमता) में रूकावट पैदा कर सकते हैं. यह मुख्य रूप से फाइबर में कम आहार खाना का नतीजा होता है. ऐसे में बेडू खाना फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि यह डायट्री फाइबर का एक अच्छा स्रोत है.

कैंसर एक घातक बीमारी है. इसमें इलाज के साथ ही खान-पान पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है.बेडू का सेवन कैंसर से बचाव में सहायक हो सकता है. ये ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को कम करने में सक्षम होता है. बेडू का सेवन हार्ट के लिए काफी अच्छा होता है. यह उच्च घनत्व वाले लिपोप्रोटीन में इजाफा करने का काम करते हैं.

ब्लड में शुगर की मात्रा का कम होना हाइपोग्लाइसीमिया कहलाता है. यह समस्या ज्यादातर डायबिटीज मरीजों में इसके इलाज के कारण होती है, जिन लोगों को डायबिटीज नहीं है उनमें यह समस्या न के बराबर होती है, ऐसे में यदि आपका ब्लड शुगर कम रहता है तो बेडू का सेवन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. अगर आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल हाई है तो बेडू का सेवन आपके फायदेमंद हो सकता है. दरअसल, इसमें हाइपोलिपिडेमिक प्रभाव पाया जाता है, जो ट्राइग्लिसराइड नामक लिपिड सीरम के स्तर में गिरावट और अच्छे कोलेस्ट्रॉल (HDL) में बढ़ोत्तरी कर सकता है.

Share:

  • 1 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

    Thu Sep 1 , 2022
    1. 1 September: इन पांच नियमों में हुआ बदलाव, जानिए आप पर क्या होगा असर नए महीने की पहली तारीख (First date of new month) यानी एक सितंबर (1st September) से बैंक, बीमा और टोल समेत पांच नियम बदल (five rules change) रहे हैं। इसका असर आपकी जेब पर पड़ेगा। बीमा प्रीमियम में राहत मिलेगी, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved