img-fluid

विद्या बालन की ‘कहानी’ से भी मजेदार है ये फिल्म, हर सीन में सस्पेंस

June 14, 2025

मुंबई। अगर आपको लगता है कि सिर्फ बड़ी स्टारकास्ट और भारी-भरकम बजट वाली फिल्में ही ओटीटी पर छा सकती हैं, तो जनाब, एक बार यहां बताई गई मलयालम सस्पेंस थ्रिलर फिल्म (Malayalam Suspense Thriller movie) देख लीजिए। ये फिल्म न तो किसी बड़े सुपरस्टार के नाम से चल रही है, न ही इसमें कोई मसालेदार डांस नंबर है, फिर भी जिसने देखी, वो इसके सस्पेंस और ट्विस्ट का फैन हो गया है।


फिल्म का नाम
इस फिल्म का नाम है ‘लेवल क्रॉस’। फिल्म में सिर्फ तीन किरदार हैं—रघु (आसिफ अली), चैताली (अमला पॉल) और एक रहस्यमयी शख्स। पूरी कहानी एक सुनसान रेगिस्तान के बीच एक रेलवे क्रॉसिंग पर सेट है, जहां रघु अकेला रहता है। एक दिन अचानक एक लड़की वहां आ जाती है, और फिर शुरू होता है ऐसा खेल, जिसमें हर किरदार अपने सच और झूठ के जाल में उलझता जाता है। आखिर कौन सही है और कौन झूठा, ये जानने के लिए आपको फिल्म आखिर तक देखनी पड़ेगी।

अब आप सोच रहे होंगे कि IMDb पर इसकी रेटिंग बस 6.8 है, तो क्या खास है? ये फिल्म आपको एक पल के लिए भी बोर नहीं होने देती। इसकी सबसे बड़ी ताकत है इसकी सिम्प्लिसिटी—तीन किरदार, एक लोकेशन और हर सीन में छिपा हुआ सस्पेंस। सिनेमेटोग्राफी इतनी शानदार है कि रेगिस्तान की वीरानी भी आपको रोमांचित कर देगी। बैकग्राउंड म्यूजिक कहानी के हर ट्विस्ट को और भी मजेदार बना देता है।

आसिफ अली ने रघु के रोल में जान डाल दी है। अमला पॉल की एंट्री के बाद तो कहानी में ऐसा ट्विस्ट आता है कि आप सोच में पड़ जाएंगे कि असलियत क्या है। डायरेक्टर अर्फाज अयूब ने कम बजट में भी ऐसा माहौल बना दिया है कि फिल्म बड़े बजट वाली थ्रिलर को भी टक्कर देती है।

‘लेवल क्रॉस’ अभी अमेजन प्राइम वीडियो पर हिंदी समेत कई भाषाओं में उपलब्ध है। अगर आप वीकेंड पर कुछ हटके देखना चाहते हैं, तो ये फिल्म आपकी बकेट लिस्ट में जरूर होनी चाहिए।

Share:

  • इजरायल के हमले के बीच ट्रंप ने ईरान को दी धमकी, बोले- अभी समय है डील कर लो! वरना सब कुछ हो जाएगा खत्म....

    Sat Jun 14 , 2025
    वाशिंगटन। मध्य पूर्व (Middle East) में हालात एक बार फिर विस्फोटक हो गए हैं। इजरायल (Israel) ने ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों ( Iran’s Nuclear sites) और रिहायशी इलाकों (Residential areas) पर भीषण हवाई हमला (Massive Air attack) करके सबकुछ तहस-नहस कर दिया। हमलों से बुरी तरह घायल ईरान ने जवाबी पलटवार की चेतावनी भी दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved