img-fluid

यह फॉरेन बैंक एफडी पर दे रहा है 7.25 फीसदी तक ब्याज, जानिए डिटेल

November 27, 2022

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस साल पिछले 5 महीनों में लगातार 4 बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की है. आरबीआई के इस कदम के बाद अधिकांश प्राइवेट सेक्टर, पब्लिक सेक्टर और स्मॉल फाइनेंस बैंकों ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) के लिए ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है. फॉरेन बैंकों (Foreign Banks) ने भी कुछ चुनिंदा अवधि के एफडी जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.

वहीं, सिटीबैंक की एफडी ब्याज दरें 25 नवंबर, 2022 से प्रभावी हैं. बैंक अब 7 दिनों से 1096 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 2.10% और 3.50% के बीच ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है. 181 दिनों से 400 दिनों की एफडी पर सिटीबैंक इंडिया अब अधिकतम 7.25% की ब्याज दर दे रहा है. गौरतलब है कि साल 1902 में कोलकाता में संचालन शुरू होने के साथ, सिटी अब भारतीय फाइनेंशियल इंडस्ट्री में एक प्रमुख इंटरनेशनल बैंक है.

सिटीबैंक की एफडी दरें
सिटीबैंक 7 दिनों से 14 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 2.10% और 15 दिनों से 35 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 2.15% की ब्याज दर दे रहा है. 36 दिनों से 180 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर सिटी बैंक 3.50% की ब्याज दर दे रहा है. 181 दिनों से 400 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर सिटी बैंक अधिकतम 7.25% की ब्याज दर दे रहा है. बैंक के ग्राहकों को 401 और 1096 दिनों के बीच की एफडी पर 3.50% की दर से ब्याज मिलेगा.


RBI ने लगातार चौथी बार बढ़ाई है रेपो रेट
गौरतलब है कि देश में बढ़ती महंगाई रोकने के लिए आरबीआई ने लगातार चौथी बार रेपो रेट बढ़ाई है. अब रेपो रेट 5.90 फीसदी तक पहुंच गई है. बीते 30 सितंबर को आरबीआई की एमपीसी की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि रेपो रेट में 0.50 फीसदी का इजाफा किया जाएगा. अब रेपो रेट 5.40 फीसदी से बढ़कर 5.90 फीसदी कर दिया गया है. इससे पहले, मई में 0.40 फीसदी वृद्धि के बाद जून और अगस्त में 0.50-0.50 फीसदी की वृद्धि की गई थी.

फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों को बढ़ा चुके हैं कई बैंक
हाल ही में आरबीएल बैंक, एक्सिस बैंक, डीसीबी बैंक समेत कई बैंक अपनी एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं. दरों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला आरबीआई के रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के बाद शुरू हुआ है.

Share:

  • छोड़ना चाहते हैं Twitter? ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं Message, ट्वीट समेत सभी डेटा

    Sun Nov 27 , 2022
    नई दिल्ली: एलन मस्क द्वारा ट्विटर को टेकओवर करने के बाद कई बदलाव सामने आए हैं. इसे लेकर कई बड़ी घोषणाएं और फैसले किए गए हैं. इसी को देखते हुए कुछ लोगों ने ट्विटर को छोड़ने को मन बना लिया है, और अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट करना चाहते हैं. कई लोग अकाउंट खत्म करने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved