
ITC लिमिटेड ने कहा कि कोरोना संकट के बीच वह अपने कर्मचारियों को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए लोन की सुविधा उपलब्ध करवाएगा। हालांकि यह सुविधा केवल उन कर्मचारियों के लिए दी गई है जो कंपनी की इंश्योरेंस पॉलिसी के अंतर्गत कवर नहीं किए गए हैं। कंपनी अपने कर्मचारियों और उनके परिजनों को कोरोना होने पर कंप्लीट कवरेज दे रही है। इसके अलावा सप्लाई चेन पार्टनर्स के लिए भी कंपनी में मेडिकल सुविधा का विस्तार किया है।
इस हेल्थ क्राइसिस में अपने कर्मचारियों की मदद के लिए कंपनी ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिसे कंपनी का एचआर डिपार्टमेंट मैनेज कर रहा है। इसके अलावा मेडिकल सपोर्ट के लिए डेडिकेटेड कोविड सेंटर भी बनाए गए हैं। कंपनी के हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल इमर्जेंसी सपोर्ट के लिए किया जा सकता है। इसकी मदद से टेस्टिंग, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, हॉस्पिटलाइजेशन जैसी सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
इसके अलावा कंपनी ने कोरोना संक्रमित कर्मचारियों के लिए पेड लीव को बढ़ाने का फैसला किया है। इसके अलावा संक्रमित मरीजों के लिए काउंसलिंग की सुविधा दी गई है। यह कोई भी कर्मचारी मेडिकल एडवाइस ले सकता है। पीड़ित मरीजों को न्यूट्रिशन और मेंटल हेल्थ को लेकर जानकारी दी जाएगी और उनकी काउंसलिंग की जाएगी। कुल मिलाकर कंपनी का मकसद से है कि उसके एंप्लॉयी जल्द से जल्द कोरोना के ट्रोमा से बाहर निकल पाएं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved