img-fluid

ऐसा पहली बार हुआ है… इंग्लैंड के PM ने सरेआम कराया एड्स का टेस्ट

February 11, 2025

डेस्क: इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने सरेआम एड्स का टेस्ट करवाया. यूके प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि कीर स्टार्मर पब्लिक एचआईवी टेस्ट कराने वाले पहले यूके प्रधानमंत्री और G7 नेता बन गए हैं. एक बयान जारी कर कहा गया है कि पीएम स्टार्मर ने यूके में नेशनल एचआईवी टेस्टिंग वीक के सपोर्ट में यह टेस्ट कराया है.

आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘टेरेंस हिगिंस ट्रस्ट के संरक्षक बेवर्ली नाइट के साथ मिलकर प्रधानमंत्री ने नेशनल एचआईवी टेस्टिंग वीक के दौरान जागरूकता बढ़ाने के लिए घर पर ही रैपिड टेस्ट कराया.’ टेरेंस हिगिंस ट्रस्ट ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘पीएम स्टार्मर ने घर से एचआईवी टेस्ट किया. उन्होंने नेशनल एचआईवी टेस्टिंग वीक में भाग लिया और सार्वजनिक रूप से एचआईवी टेस्ट करवाया. वह ऐसा करने वाले पहले प्रधानमंत्री और G7 नेता बन गए हैं.’


टेस्ट करवाने के बाद पीएम स्टार्मर ने कहा, ‘यह करना वाकई महत्वपूर्ण है और मुझे भी इसमें भाग लेने की खुशी है. यह आसान है, यह जल्दी होता है और टेस्टिंग वीक के दौरान आप फ्री टेस्ट करवा सकते हैं इसलिए इसमें भाग लेने के लिए ये एक बढ़िया समय है. अगर लोग टेस्ट करवाते हैं, तो उन्हें अपनी स्थिति का पता चल जाएगा, यह बेहतर है कि लोगों को पता चले और यह एक अच्छी बात है क्योंकि तब आप ट्रीटमेंट करवा सकते हैं. इससे 2030 तक नए एचआईवी संक्रमण को खत्म करने के हमारे सामूहिक लक्ष्य को पूरा करने में भी मदद मिलेगी.”

बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री स्टार्मर ने 2030 तक इंग्लैंड में नए एचआईवी केसों को खत्म करने की प्रतिबद्धता जताई है, जिसके तहत 2025 की गर्मियों में एक नया एचआईवी एक्शन प्लान पब्लिश किया जाएगा. अभियान के तहत जनता के लिए 20,000 तक वित्त पोषित किट उपलब्ध कराए जाएंगे. ये किट सेल्फ टेस्टिंग, रेगुलर हो और सेंटर्स के लिए होंगे. ये दिसंबर में प्रधानमंत्री स्टार्मर की ओर से किए गए वादे के अनुसार 2030 तक इंग्लैंड में नए एचआईवी मामलों को खत्म करने की सरकार की महत्वाकांक्षा को पूरा करने का एक तरीका है.

Share:

  • Elon Musk: मस्क ने OpenAI को खरीदने की जताई इच्छा, तो सैम ऑल्टमैन ने एक्स की लगा दी बोली

    Tue Feb 11 , 2025
    नई दिल्ली । एलन मस्क के नेतृत्व(Led by Elon Musk) वाले एक निवेशक समूह (Investor Group)ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) स्टार्टअप ओपनएआई(Startup OpenAI) को 97 अरब डॉलर में खरीदने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने मस्क के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। साथ ही ऑल्टमैन ने ये भी कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved