मुंबई। अगर आप हॉरर शोज के शौकीन हैं तो आपने इस हॉरर सीरियल (Horror Serial) का नाम जरूर सुना होगा। ये हॉरर शो 90 के दशक में शुरू हुआ था और शो ने करीब 20 साल तक टीवी की दुनिया पर राज किया। इस शो के कई सीजन आए। इस शो में बॉलीवुड के तमाम बड़े चेहरे भी नजर आए थे। इस शो की शुरुआत साल 1995 में हुई थी।
क्या आप पहचान पाए शो का नाम?
क्या आप पहचान पाए इस शो का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस शो का नाम था आहट। इस शो को अपने वक्त का सबसे डरावाना शो माना जाता है। शो के अलग-अलग एपिसोड्स में बॉलीवुड के तमाम नामी चेहरे नजर आए थे।
नजर आए थे बॉलीवुड के नामी चेहरे
आईएमडीबी की मानें तो इस शो में ओम पुरी, मंदिरा बेदी, टॉम ऑल्टर, आशुतोष राणा, शिवाजी साटम और विरेंद्र सक्सेना जैसे कई चेहरे अलग-अलगव एपिसोड्स में नजर आए थे। इस शो की सीजन 4 को सबसे ज्यादा टीआरपी मिली थी और वो सीजन सुपरहिट साबित हुआ था। यह सीरियल एक थ्रिलर शो के नाम पर शुरू हुआ था, लेकिन बाद में एक हॉरर शो बन गया। यह शो सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हुआ करता था।
टॉप 3 सबसे ज्यादा आईएमडीबी रेटिंग वाले एपिसोड्स
इस शो की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो शो की आईएमडीबी रेटिंग 7.2 है। वहीं, आप इस शो के सभी एपिसोड्स सोनी लिव पर देख सकते हैं। अगर इस शो के तीन सबसे ज्यादा रेटिंग वाले एपिसोड्स की बात करें तो उनमें, आहट द क्लोस्ड रूम (9.7 आईएमडीबी रेटिंग), खजान मेल पार्ट 1 (9.7 आईएमडीबी रेटिंग) जो साल 2009 में टेलीकास्ट हुआ था और द हॉन्टेड बस पार्ट 1 (8 आईएमडीबी रेटिंग) जो साल 2010 में टेलीकास्ट हुआ था, शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved