img-fluid

कभी नवाब का था ये होटल, जिन्ना ने भी यहीं मनाया था हनीमून… अब बनेगा पार्किंग प्वाइंट

May 29, 2025

नैनीताल: उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक शत्रु संपत्ति (Enemy Property) को पार्किंग (Parking) के रूप में उपयोग किया जाएगा. ये शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल होटल (Metropole Hotel) है. ये मेट्रोपोल होटल उत्तराखंड के नैनीताल जिले (Nainital District) में है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अब मेट्रोपोल होटल परिसर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक पार्किंग के रूप में उपयोग के लिए पुष्कर सिंह धामी सरकार को आवंटित किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इसे लेकर पत्र लिखा और जानकारी दी है.

दरअसल, नैनीताल में पार्किंग की गंभीर समस्या है. इस समस्या को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध किया था कि शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल होटल परिसर के खुले स्थान को पार्किंग के लिए अस्थायी रूप से आवंटित कर दिया जाए. केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद होटल परिसर में अब सरफेस पार्किंग बनने का रास्ता साफ हो गया है.


केंद्रीय गृह मंत्रालय का ये फैसला नैनीताल जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल में जो पर्यटक घूमने आते हैंं, उनको और यहां के स्थानीय लोगों के लिए बड़ी राहत है. अब यहां पार्किंग की बढ़ती समस्या से निजात मिलेगी. साथ ही यातायात व्यवस्था में भी सुधार आएगा. मुख्यमंत्री धामी ने इस निर्णय के लिए केंद्रीय गृह मंत्री का आभार व्यक्त किया. सीएम धामी ने कहा कि इससे नैनीताल में पार्किंग की समस्या को दूर करने में सहायता मिलेगी. बता दें कि शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल होटल साल 1880 में गौथिक शैली में बनाया गया था.

आजादी के समय 1957 में महमूदाबाद रियासत के नवाब के पास इसका मालिकाना अधिकार था. मेट्रोपोल होटल परिसर करीब नौ एकड़ है. एक समय में इस होटल में 75 कमरे, 16 काटेज,, 24 सरवेंट क्वाटर और पांच टेनिस लॉन थे. बताया जाता है कि महमूदाबाद रियासत के नवाब देश के बंटवारे के बाद पाकिस्तान चले गए. वो पाकिस्तान के नागरिक बन गए. साल 1968 में शत्रु संपत्ति अधिनियम लागू होने के साथ ही इस होटल को शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया गया.

बहुत कम लोगों को मालूम है कि मोहम्मद अली जिन्ना अप्रैल, 1919 में नैनीताल आए थे. जिन्ना तब हनीमून के लिए इसी होटल में रुके थे. उन्होंने अपनी पत्नी रतीबाई के साथ नैनी झील में बोटिंग भी की थी. जिन्ना की स्ट्रेनले वाल्पार्ट द्वारा लिखी बायोग्राफी में इस नैनीताल प्रवास का जिक्र किया था. जिन्ना महमूदाबाद के राजा के अतिथि के रूप में यहां रहे थे, जो उनके अच्छे मित्र था. राजा का नैनीताल में मेट्रोपोल होटेल था. मेट्रोपोल होटल उस समय का प्रमुख होटल था, जिसमें देश विदेश कई प्रमुख लोग अक्सर रहने आते थे.

Share:

  • तेजस जेट के लिए फ्रेंच कंपनी Safran के बीच बातचीत, डील हुई तो मिलेगा पॉवरफुल इंजन

    Thu May 29 , 2025
    नई दिल्ली: पड़ोसी देशों के साथ लगातार चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को देखते हुए भारत (India) सैन्य स्तर (Military Level) पर लगातार बदलाव करने और खुद को अपडेट करने में लगा हुआ है. साथ ही उसका फोकस स्वदेशी हथियारों (Indigenous Weapons) पर अपनी निर्भरता बनाने की है. भारत अब अपने अगली पीढ़ी के तेजस Mk-2 लड़ाकू विमान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved