img-fluid

दो राज्यों में बंटा है भारत का यह घर, तेलंगाना में किचन तो महाराष्ट्र में है बेडरूम

December 17, 2022

नई दिल्‍ली । महाराष्‍ट्र और तेलंगाना (Maharashtra and Telangana) राज्‍य के बॉर्डर पर बना एक घर चर्चा में है. दरअसल, यह घर दोनों ही राज्‍यों में पड़ता है. घर का आधा हिस्‍सा महाराष्‍ट्र में तो आधा तेलंगाना में है. दो राज्‍यों में बंटे इस घर की रसोई तेलंगाना में है, वहीं बेडरूम और हॉल महाराष्‍ट्र में हैं. सुनने में यह बात लोगों को अजीब लग सकती है, पर यह हकीकत है.

तेलंगाना और महाराष्‍ट्र के बॉर्डर पर मौजूद महाराजगुडा गांव (Maharajguda Village) के 10 कमरों वाले घर में पवार परिवार रहता है. पवार परिवार के घर के चार कमरे तेलंगाना (Telangana) में हैं, वहीं चार अन्‍य महाराष्‍ट्र राज्‍य में आते हैं.


घर का रसोई वाला हिस्‍सा तेलंगाना में है, वहीं हॉल और बेडरूम (bedroom) वाला हिस्‍सा महाराष्‍ट्र में है. पवार परिवार में कुल मिलाकर 13 सदस्य हैं. 10 कमरों वाले घर में उत्‍तम पवार और चंदू पवार सालों से रह रहे हैं.

1969 में बॉर्डर का विवाद शुरू हुआ था, इसके बाद पवार परिवार का घर और जमीन दो राज्‍यों में बंट गया था. उत्‍तम पवार ने कहा कि हमारा घर महाराष्‍ट्र और तेलंगाना दोनों राज्‍यों में है. लेकिन, इस वजह से उन्‍हें आज तक किसी भी तरह की कोई दिक्‍कत नहीं हुई. परिवार दोनों ही राज्‍यों में प्रॉपर्टी टैक्‍स भरता है, इसके बदले में उन्‍हें दोनों ही राज्‍यों की सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिलता है. पवार परिवार के पास दोनों ही राज्‍यों के रजिस्‍ट्रेशन नंबर वाले वाहन हैं.

14 गांवों की सीमा को लेकर है विवाद
रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्‍ट्र और तेलंगाना राज्‍यों में सीमावर्ती जीवती तहसील के 14 गांवों के बॉर्डर को लेकर विवाद है. इन 14 गांवों में महाराजगुडा (Maharajguda village) भी शामिल है. यह गांव भी दो राज्‍यों में विभाजित है. इस गांव के आधे हिस्‍से पर तेलंगाना तो आधे पर महाराष्‍ट्र का अधिकार है.

Share:

  • भगोड़े मेहुल चोकसी के खिलाफ 3 नई FIR दर्ज, 6700 करोड़ की धोखाधड़ी का है मामला

    Sat Dec 17 , 2022
    नई दिल्ली। सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की एक शिकायत पर भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (diamond merchant mehul choksi) के खिलाफ तीन नई एफआईआर दर्ज की हैं, जिसमें पीएनबी और अन्य कंसोर्टियम बैंकों द्वारा अन्य 6,746 करोड़ रुपये के नुकसान की बात कही गई है. चौकसी के नाटकीय रूप से भागने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved