
नई दिल्ली: भारतीय राज्य बिहार (Bihar) में मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से जुड़े एक विवादित वीडियो (Controversial video) को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिक्रिया शुरू हो गई है. पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्रालय ने एक मुस्लिम महिला डॉक्टर (Muslim Female Doctor) का हिजाब (Hijab) कथित तौर पर जबरन हटाने की घटना की कड़ी निंदा की है. पाकिस्तान ने इसे भारत में मुस्लिम महिलाओं के अपमान को सामान्य बनाने की कोशिश करार दिया है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने गुरुवार को साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि एक वरिष्ठ राजनीतिक नेता द्वारा सार्वजनिक मंच पर एक मुस्लिम महिला का हिजाब जबरन हटाना और फिर उसका मज़ाक उड़ाया जाना बेहद चिंताजनक है और इसकी कड़ी निंदा होनी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की घटनाएं भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों, खासतौर पर मुस्लिम समुदाय के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को दर्शाती हैं. पाकिस्तान ने भारत सरकार से अपील की कि वह इस घटना की गंभीरता को समझे, अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करे, धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान करे और मानवीय गरिमा को सुरक्षित रखे.
यह विवाद तब शुरू हुआ जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान एक मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब हटाते नजर आ रहे हैं. यह घटना 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित एक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान हुई, जहां डॉक्टरों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे थे.
हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस कार्यक्रम की तस्वीरें अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की हैं, लेकिन जिस महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने का आरोप है, उसकी तस्वीरें पोस्ट में शामिल नहीं हैं. वीडियो सामने आने के बाद देशभर में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved