img-fluid

ऐसे हुई थी दिलीप कुमार-राज कुमार के बीच दोस्ती, सुभाष घई ने शेयर की तस्वीर

September 07, 2025

मुंबई। हिंदी सिनेमा में कई बार बड़े सितारों को साथ लाने की कोशिश की गई, लेकिन कुछ जोड़ियां ऐसी होती हैं जो अपने आप में इतिहास बन जाती हैं। ऐसा ही पल आया था जब बॉलीवुड के दो बड़े एक्टर्स दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और राज कुमार (Rajkumar) एक ही फ्रेम में नजर आए थे।

फिल्म थी 1991 में रिलीज हुई सुभाष घई की ‘सौदागर’। ये फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाई बल्कि दो लीजेंडरी एक्टर्स को साथ देख फैंस भी खुश हुए। अपने जमाने के दो बड़े एक्टर्स के बीच पहले दोस्ती का रिश्ता नहीं था। शूटिंग के दौरान भी विवाद की खबर सामने आई थी। लेकिन शूटिंग के अंत तक दोनों अच्छे दोस्त बन चुके थे। डायरेक्टर सुभाष घई ने इस बारे में बात की।

फिल्म सौदागर की यादें

फिल्म ‘सौदागर’ में दो बड़े एक्टर्स को साथ लाने का काम सुभाष घई ने किया था। अब उन्होंने एक दोनों एक्टर्स की एक पुरानी तस्वीर शेयर कर उस पल को याद किया है। डायरेक्टर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “दो दिग्गज को एक फिल्म ‘सौदागर’ (1990) में लाना और तीन महीने पहले शूट पूरा करना मेरे लिए एक अविश्वसनीय अनुभव था। हर किसी ने 100 प्रतिशत दिया और एक क्लासिक बनी।”



टाइमलेस क्लासिक बनी फिल्म
घई ने बताया कि फिल्म के दौरान दोनों सुपरस्टार्स के बीच जो दूरियां थीं, वो मिट गईं और फिल्म के अंत तक दोनों अच्छे दोस्त बन गए। उन्होंने लिखा, “फिल्म टाइमलेस क्लासिक बनी, सिर्फ इसलिए क्योंकि दोनों के बीच आपसी भरोसा और मोहब्बत थी।” फिल्म में दोनों को पसंद किया गया था।

Share:

  • India : कई राज्यों में मौसम की मार, पहाड़ से मैदान तक हर तरफ तबाही, अब तक 500 से ज्यादा मौत...

    Sun Sep 7 , 2025
    नई दिल्ली।  खराब मौसम (Bad weather) , बारिश, बाढ़ और भूस्खलन (Landslide) जैसी आपदाओं के कारण देश के कई राज्य प्रभावित हुए हैं। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में अब तक 123 लोगों की जान जा चुकी है। हरियाणा (Haryana) में 24 से अधिक मौतों के अलावा कई एकड़ में खड़ी फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved