नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री (film industry) में नौकरी दिलाने के बहाने आज कई लोग इसका शिकार हो रहे हैं। यहां तक कि लड़कियोंको डांसर बनाने का झांसा देकर देह व्यापार में झोंक देते हैं। बात कर रहे हैं मायानगरी मुंबई की जहां हिंदी सिनेमा में बहुत से लोगों को बहुत कुछ दिया है, लेकिन इस खूबसूरत इंडस्ट्री की आड़ लेकर तमाम लोग गलत कामों को भी अंजाम देते हैं। ऐसा मामला पुलिस ने उजागर कर दिया है।
बता दें कि दादर स्टेशन पर जीआरपी ने 17 साल की एक लड़की को रेस्क्यू किया है जिसे शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म में काम दिलाने के बहाने पश्चिम बंगाल के पलाशीपारा से मुंबई लाया गया था। सोशल मीडिया पर खुद को इवेंट मैनेजर बताकर लड़की को फुसलाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमें किसी बड़े और मशहूर सितारे का नाम लेकर काले कामों को अंजाम दिया गया है।
इस बार इस मामले में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के नाम का इस्तेमाल किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved