img-fluid

हेरा फेरी 3 में वापसी के लिए ऐसे राजी हुए परेश रावल, अब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

July 01, 2025

मुंबई। सबसे पॉपुलर फिल्म फ्रेंचाइजी में से एक ‘हेरा फेरी’ (Hera Pheree) अब अपनी ओरिजिनल कास्ट के साथ वापसी कर रही है। फिल्म में बाबूराव (Baburao) का किरदार निभाने वाले एक्टर ने तीसरे पार्ट का हिस्सा बनने से मना कर दिया था। लेकिन अब उन्होंने खुद अपनी वापसी कन्फर्म की है। अब अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के आइकॉनिक किरदारों के साथ हेरा फेरी 3 की शूटिंग होगी। लेकिन क्या आप जानते हैं परेश रावल इस फिल्म में वापसी करने के लिए क्यों और कैसे राजी हुए हैं?

ऐसे राजी हुए परेश रावल
एक इंटरव्यू में, प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने बताया कि कैसे इंडस्ट्री के कई लोगों ने उन मतभेदों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई, जिनकी वजह से प्रोजेक्ट रुका हुआ था। उन्होंने कहा, “मेरे भाई साजिद नाडियाडवाला और अहमद खान के प्यार, सम्मान की वजह से हेरा फेरी परिवार फिर से एक साथ आ गया है। मेरे भाई साजिद ने इस मामले को सुलझाने के लिए कई दिनों तक बहुत सारा व्यक्तिगत समय और प्रयास लगाया। हमारा रिश्ता 50 साल से भी ज्यादा पुराना है।”



वापस आ रही है हेरा फेरी कास्ट
फिरोज नाडियाडवाला ने बताया कि अहमद खान ने अपना बहुत सारा निजी समय इस मामले को सुलझाने में लगाया है। साजिद भी लगे रहे और अब परेश रावल इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बन चुके हैं। आगे फिरोज ने बताया कि अक्षय कुमार भी लगातार सपोर्ट कर रहे थे। उन्होंने कहा, “हमें अक्षय जी का भी सपोर्ट मिला है। हम दोनों के बीच 1996 से ही बहुत अच्छा रिश्ता रहा है। मामले को सुलझाने की पूरी प्रक्रिया में वह बहुत दयालु, प्यार करने वाले रहे।”

बता दें, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर फिल्म हेरा फेरी 3 मज़ेदार होने वाली है। इस फिल्म को प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग अगले कुछ महीनों में शुरू होने की खबर है।

Share:

  • 37 साल बाद रणधीर-बबिता ने लिया साथ रहने का निर्णय, करीना बोलीं-‘बेस्ट पैरेंट्स हैं’

    Tue Jul 1 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी फैमिली से जुड़ा इमोशनल पल बताया। करीना ने कहा कि उनके पैरेंट्स रणधीर कपूर और बबिता (Randhir Kapoor and Babita) ने 37 साल तब अलग रहने के बाद अब साथ आने का निर्णय लिया है। वे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved