img-fluid

‘यह फिल्म नहीं…यज्ञ है’, महाभारत की तैयारियों में जुटे आमिर; दो महीने बाद शुरू होगी स्क्रिप्टिंग

September 20, 2025

डेस्क। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने फैंस को अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ (Mahabharata) के बारे में एक बड़ा अपडेट दिया है। खान ने बताया है कि इस महाकाव्य पर वह कई दशकों से काम कर रहे हैं। उनके लिए यह महज एक फिल्म नहीं है, यह एक आध्यात्मिक और रचनात्मक (Spiritual and Creative) प्रयास है। इस पर इसी साल काम शुरू हो सकता है।


हाल ही में आमिर ने बताया कि यह प्रोजेक्ट मेरे दिमाग में 25-30 साल से था। इस परियोजना की तैयारियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं। अगले दो महीनों में इसकी स्क्रिप्टिंग पर काम शुरू होने की उम्मीद है। बातचीत में आमिर खान ने कहा ‘मेरा काम अंदर से शुरू हो चुका है। महाभारत सिर्फ एक फिल्म नहीं है। यह एक यज्ञ है। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो उम्मीद है कि इस साल फिल्म पर काम शुरू हो जाएगा।’

इससे पहले हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत में आमिर खान ने बताया कि वह महाभारत के निर्माता होंगे। उन्होंने इस फिल्म को अपने सबसे बड़े सपनों में से एक बताया था। आमिर ने कहा ‘मुझे उम्मीद है कि मैं इस साल इस पर काम शुरू कर पाऊंगा। महाभारत को लॉर्ड ऑफ द रिंग्स फिल्मों की तरह कई भागों में बनाया जाएगा।

आमिर खान ने बताया ‘मुझे नहीं पता कि मैं महाभारत में अभिनय करूंगा या नहीं। टीम हर भूमिका के लिए सही अभिनेता का चयन करेगी। मैं फिल्म का निर्देशन नहीं कर सकता क्योंकि यह बड़ा प्रोजेक्ट है। इसके निर्देशन के लिए हमें कई निर्देशकों की जरूरत पड़ सकती है।’

Share:

  • ट्रंप का H1-B शुल्क बढ़ाने का कदम अमेरिकी नवाचार पर डालेगा असर, भारत के स्टार्टअप को मिलेगा लाभ

    Sat Sep 20 , 2025
    नई दिल्ली। नीति आयोग (NITI Aayog) के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत (Amitabh Kant) ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप (Trump) का वार्षिक H1-B वीजा (Visa) शुल्क 1,00,000 डॉलर तक बढ़ाने का निर्णय अमेरिकी (Americi) नवाचार पर असर डालेगा। यह भारत (India) में नए लैब, पेटेंट और स्टार्टअप की लहर को बढ़ावा देगा, जिससे बेंगलुरु और हैदराबाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved