img-fluid

यह बांग्लादेश नहीं…छतरपुर थाने पर पत्थरबाजी की घटना पर बोले धीरेंद्र शास्त्री

August 23, 2024

छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur in Madhya Pradesh) में थाने पर पथराव के मामले में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) का बयान सामने आया है. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने घटना को निंदनीय बताया है. साथ ही उन्होंने किसी का नाम ने लेते हुए कहा, ”भारत को भारत ही रहने दीजिये, इसे बांग्लादेश मत बनाइए. भारत राम का राष्ट्र है शांति का राष्ट्र है”.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन कार्रवाई कर रहा है और कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. गुरुवार को छतरपुर के सिटी कोतवाली थाने पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पथराव किया था और इस घटना में पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. छतरपुर कि यह घटना पूरे प्रदेश और देश में चर्चा का विषय बनी है.


पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने घटना को लेकर कहा, ”निश्चत रूप से यह घटना निंदनीय है. पुलिस हमारी सुरक्षा करती है और हम उनके ऊपर ही हमला कर देंगे तो यह कृत्य यह दर्शाता है कि शिक्षा का अभाव है, जो भी अशिक्षित है वह विवाद करता है और जो शिक्षित होता है वह संवाद करता है”. उन्होंने कहा कि कानून की रक्षा करने की जिम्मेदारी भी हमारी है.

उन्होंने कहा कि भारत को भारत ही रहने दीजिए इसे बांग्लादेश या श्रीलंका बनाने की कोशिश मत कीजिए. उन्होंने कहा कि पुलिस सहनशीलता भी दिखाई. उन्होंने कहा कि साथ ही यह सीख भी दी गई है कि अगर आप गलत करोगे तो छत से अलग घर हो ही जाएगा. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पुलिस ही हमारी सुरक्षा करती है, हम पुलिस ही सुरक्षित नहीं रहेगी तो हमारी सुरक्षा कैसे कर पाएगी. बता दें कि मध्य प्रदेश के छतरपुर में रामगिरी महाराज के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान थाने पर पथराव किया गया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. मुस्लिम समुदाय के सदस्यों द्वारा बुलाए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

Share:

  • कश्मीर, आरक्षण और विभाजनकारी सियासत...अमित शाह ने कांग्रेस-राहुल गांधी से पूछे 10 सवाल

    Fri Aug 23 , 2024
    नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव (assembly elections) कराए जाने हैं। तीन चरणों में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) सरीखे राजनीतिक दल गठबंधन करने का एलान कर चुके हैं। इन सियासी सरगर्मियों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी और राहुल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved