img-fluid

ये पॉलिटिक्स है प्यारे

September 08, 2025


गजब की चमचागीरी कर दी…
वोट चोरी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस (Congress) द्वारा किए गए आंदोलन में बहुत सारी बातें चर्चा का विषय बनीं। कांग्रेस के नेताओं द्वारा एकमत होकर इस कार्यक्रम का बहिष्कार किए जाने के साथ ही दूसरी बड़ी चर्चा कार्यक्रम के दौरान आयोजित की गई सभा में शहर कांग्रेस के अध्यक्ष चिंटू चौकसे (President Chintu Chouksey) का भाषण बना…मंच पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव हरीश चौधरी और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए चिंटू ने कहा कि अगला विधानसभा चुनाव मध्यप्रदेश में जीतू पटवारी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और फिर पटवारी के नेतृत्व में ही कांग्रेस की सरकार बनेगी.. इस तरह चिंटू ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री पद के लिए जीतू पटवारी की दावेदारी का ऐलान कर दिया। अब चिंटू के इस भाषण की क्लिपिंग इंदौर से लेकर दिल्ली तक दौड़ रही है… सीएम पद की रेस में शामिल नेता दिल्ली के दरबार में यह बताने में लग गए हैं कि जीतू पटवारी अपने समर्थकों के माध्यम से खुद को अगले मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश में जनता के सामने रख रहे हैं… इतना हल्ला मच जाने के बाद कहीं ऐसा न हो कि दिल के अरमां आंसुओं में बह जाएं…

6 महीने का इंतजार मंजूर नहीं
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विपिन वानखेड़े की नियुक्ति के विरोध में इंदौर के कांग्रेसियों ने दिल्ली जाकर इंदिरा भवन पर प्रदर्शन किया था। उस समय राहुल गांधी ने एक दूसरे कार्यक्रम में कहा था कि अभी किसी अध्यक्ष को नहीं बदला जाएगा। हर अध्यक्ष के कामकाज का 6 महीने का आकलन किया जाएगा, उसके बाद ही परिवर्तन होगा। इंदौर के इन नाराज कांग्रेस नेताओं को 6 महीने तक इंतजार करने का सब्र नहीं है। यही कारण है कि इन नेताओं द्वारा अपने अभियान को आगे बढ़ा दिया गया है। कांग्रेस के आंदोलन से किनारा करने का काम तो करके दिखा दिया है। अब एक बार फिर दिल्ली जाकर केंद्रीय नेतृत्व के सामने डेढ़ सौ किलोमीटर दूर से अध्यक्ष का आयात किए जाने का मामला उठाने की तैयारी की जा रही है…

महापौर के बेटे ने कर दिया भाजपा को एक्सपोज
भाजपा की पानी पीकर आलोचना करने वाले कांग्रेस के नेता भी जिस तरह से भाजपा को एक्सपोज नहीं कर पा रहे हैं, वैसा एक्सपोज महापौर पुष्यमित्र भार्गव के बेटे संघप्रिय भार्गव ने कर दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में भाजपा की ऐसी धज्जियां उड़ाईं कि हर कोई सुनता ही रह गया। मुख्यमंत्री को भी अपने भाषण में कहना पड़ा कि यह लडक़ा एक अच्छा वक्ता है। जैसे ही मुख्यमंत्री ने इतना कहा वैसे ही अपने स्थान पर मंच पर बैठे महापौर पुष्यमित्र भार्गव बोल पड़े कि यह भाषण उसने खुद ने तैयार किया था। मैंने उसकी कोई मदद नहीं की है। महापौर अपनी ओर से सफाई देकर भाजपा की आलोचना से खुद को अलग करना चाहते थे। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल चुटकी ले ली और कहा कि पुरानी कहावत है चोर की दाढ़ी में तिनका….

श्राद्ध लगते ही ठंडे पड़े दावेदार
10 दिनी श्रीगणेश उत्सव का पर्व समाप्त हो गया है और उसके साथ ही 16 दिन के श्राद्ध शुरू हो गए हैं। श्राद्ध पक्ष में कभी भी कोई नया काम नहीं किया जाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए भाजपा की नगर इकाई और निगम-मंडल में आने के इच्छुक नेता अब ठंडे पड़ गए हैं। उन्हें यह समझ में आ गया है कि अब नियुक्ति का जो भी कुछ होगा वह नवरात्रि पर्व या उसके बाद में ही होगा। ऐसे में 2 दिन में नियुक्ति होने और 4 दिन में नियुक्ति होने जैसी अफवाह फैलाने वालों के ताजिए ठंडे हो गए हैं।

सांसद के बंटी ने हथियार डाले
सांसद शंकर लालवानी के खास समर्थक बंटी शहर भाजपा की दौड़ में लगे हुए थे। अब उन्होंने हथियार डाल दिए हैं… हथियार डालने का कारण यह है कि सांसद ने उनका नाम आगे बढ़ाने के बजाय अपने निजी सचिव का नाम आगे बढ़ा दिया है। सांसद के कोटे से तो एक ही व्यक्ति नगर इकाई में आना है। ऐसे में बंटी के अरमान खत्म गए हैं। अब उन्होंने महापौर के माध्यम से शहरी इकाई में एंट्री करने की योजना बनाई है। महापौर के यहां भी पहले से ही कतार लंबी है। अब ऐसे में बंटी का नंबर कब, कहां, कैसे आता है यह तो वक्त बताएगा।
-डा. जितेन्द्र जाखेटिया

Share:

  • इन्दौर : रेसकोर्स रोड बना नर्मदा लाइनें फूटने का रेड स्पाट

    Mon Sep 8 , 2025
    हर महीने, 15 दिन में फूटती हैं लाइनें, निगम अफसरों की इंजीनियरिंग भी काम नहीं आ रही इन्दौर। पिछले 6 माह में रेसकोर्स रोड (Race Course Road) पर दर्जनों बार नर्मदा की लाइने (Narmada line ) फूटने (burst) से वाहन चालक तो परेशान होते ही हैं, रहवासियों को भी पानी नहीं मिलता। कई बार वहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved