img-fluid

‘आप में और हम में फर्क ये है’, इरफान पठान का पाकिस्तान PM को मुंहतोड़ जवाब

November 12, 2022

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्विटर पर टीम इंडिया का जमकर मजाक उड़ा था। अब उनके इस ट्वीट का मुंह तोड़ जवाब भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत के 10 विकेट से हारने के बाद शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया था ‘तो, इस रविवार, यह है: 152/0 vs 170/0’।

पाकिस्तान प्रधानमंत्री के इस ट्वीट में दो स्कोर मेंशन है, पहला स्कोर वो है जो पाकिस्तान ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ रन चेज में बनाया था, वहीं दूसरा स्कोर इस साल इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ बनाया।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के इस ट्वीट का जवाब देते हुए इरफान पठान ने लिखा ‘आप में और हम में फर्क ये है। हम अपनी खुशी से खुश और आप दूसरों की तकलीफ से। इसलिए खुद के मुकल्क को बेहतर करने पर ध्यान नहीं है।’


बता दें, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को इस ट्वीट के बाद काफी ट्रोल होना पड़ा था। इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले इस मुद्दे पर पत्रकारों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान बाबर आजम से भी सवाल किए।

बाबर आजम ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा ‘हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं है, लेकिन मैं माफी चाहूंगा क्योंकि मुझे इस ट्वीट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन हां ये बात जरूर है कि हम विरोधी टीम के खिलाफ अपना बेस्ट करने की कोशिश करेंगे।’ भारत के हराकर इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में प्रवेश किया है। 13 नवंबर को उनका सामना पाकिस्तान से मेलबर्न में होगा।

Share:

  • सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर, जानें अगले 30 दिन आपकी राशि पर कैसा असर

    Sat Nov 12 , 2022
    नई दिल्ली: ग्रहों के राजा सूर्य 16 नवंबर को वृश्चिक राशि में प्रवेश करने वाले हैं. सूर्य की वृश्चिक राशि में एंट्री सभी राशि वालों को प्रभावित करेगी. इससे कई राशियों को लाभ मिलेगा तो कुछ जातकों को संघर्ष और चुनौतियों से गुजरना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए सूर्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved