
जिंसी हाट मैदान में निगम का प्रयोग हुआ असफल, व्यापारी शिफ्ट ही नहीं हुए और शेड के साथ निर्माण कार्य भी चौपट
इंदौर। एक तरफ नगर निगम (Municipal council) में गुणवत्ता के मुताबिक सडक़ों (Roads) सहित अन्य निर्माण नहीं होते, तो सडक़ों पर ठेले-गुमटियों (carts and stalls) को हटाने के लिए हॉकर्स झोन बनाने के दावे भी किए जाते रहे। कुछ वर्र्ष पूर्व इतवारिया बाजार में सडक़ पर सामान बेचने वालों के लिए 5 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च कर स्मार्ट हॉकर्स झोन बनाया, मगर कोई भी व्यापारी यहां शिफ्ट नहीं हुए और लगाई गई केनोपी की भी धज्जियां उड़ गई और फुटपाथ भी टूट-फूट गए।
स्मार्ट सिटी का यह स्मार्ट हाट बाजार अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है और केनोपी के भी चीथड़े-चीथड़े हो गए हैं। इस बारे में जनकार्य समिति प्रभारी राजेन्द्र राठौर का कहना है कि वे लगातार स्मार्ट सिटी में हुए घोटालों-भ्रष्टाचार की शिकायतें भी करते रहे हैं, जिसमें जिंसी हाट बाजार का यह प्रोजेक्ट भी शामिल है। 6 बाय 6 के 398 ओटले यहां निर्मित किए गए और ऊपर अत्याधुनिक केनोपी लगाई गई। मगर कोई भी दुकानदार यहां शिफ्ट नहीं हुआ और आज इस जिंसी हाट बाजार प्रोजेक्ट की धज्जियां उड़ गई। केनोपी फटने के अलावा फूटपाथ भी टूट-फूट गए और कराया गया निर्माण-स्ट्रक्चर भी पड़े-पड़े बदहाल हो गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved