img-fluid

ये है इंदौर का जज्बा और जुनून, 11 फव्वारे चला डाले सीवरेज के उपचारित पानी से

February 20, 2021

 


– 170 किलोमीटर की पाइप लाइन में बहेगा सीवरेज का साफ पानी
इन्दौर। ऐसा जज्बा और जुनून इंदौर शहर ही दिखा सकता है, जहां स्वच्छता (Cleanliness) से लेकर सेवन स्टार रेटिंग (Seven Star Rating) हांसिल करने के लिए कई नए प्रयोग लगातार हो रहे हैं। नाला, क्रिकेट, फुटबॉल के साथ कल अफसरों, रहवासियों ने जहां पोहे-जलेबी खाए और मीटिंग की। वहीं 170 किलोमीटर लम्बी पाइप लाइन डाली गई, जिसमें सीवरेज का उपचारित साफ पानी बहेगा, जिसका उपयोग सिंचाई, फव्वारे (Fountains) और निर्माण कार्यों में होगा।


शहर के कुछ बगीचों (Gardens) से लेकर चौराहों पर निगम ने फव्वारे लगवा रखे हैं। हालांकि वे कभी-कभार ही चलते हैं और गर्मियों के दिनों में जब पानी की किल्लत होती है, तब तो इन्हें बंद भी रखना पड़ता है, जबकि इसको लेकर आलोचना भी की जाती है। लेकिन नगर निगम ने इस मामले में भी नई पहल की और सीवरेज के पानी को अपने कबीटखेड़ी स्थित 245 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से उपचारित पानी से फव्वारे चला दिए। इस उपचारित पानी के लिए पाइप लाइन मेघदूत गार्डन के पीछे स्थित बनी टंकी पर डाली गई और इस टंकी से विभिन्न उद्यान्नों में पानी सप्लाय किया जाएगा। विजय नगर चौराहे से मेरियट होटल (Marriott Hotel) के पास शारदा मठ तक 6 स्थानों पर 11 फव्वारों का निर्माण लगभग 70 लाख रूपये की लागत से कराया गया है, जिनका कल संभागायुक्त एवं निगम प्रशासक डॉ. पवन कुमार शर्मा  (Dr. Pawan Kumar Sharma) द्वारा शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा, श्री अनूप गोयल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर संभागायुक्त एवं निगम प्रशासक डॉ. शर्मा ने कहा कि निगम द्वारा शहर में 11 ट्रीटमेंट प्लांट बनाए गए हैं। जिसमें पानी ट्रीट होकर लगभग अच्छे पानी जैसा हो जाता है। निगम द्वारा 170 किलोमीटर की पाइप लाइन डाली गई है। जिसके द्वारा यह ट्रीट किया हुआ पानी उपयोग किया जाएगा। यह पानी खेती में, उद्यानों में, फाउंटेन में या अन्य निर्माण कार्य में उपयोग किया जा सकेगा। इस पानी के उपयोग करने से नर्मदा का पानी कम मात्रा में लगेगा और पानी की बचत होगी।

Share:

  • आईएसएल-7 : एटीके मोहन बागान की ईस्ट बंगाल पर 3-1 से शानदार जीत

    Sat Feb 20 , 2021
    गोवा। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के ऐतिहासिक कोलकाता डर्बी के दूसरे चरण में मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान ने एक बार फिर से अपने चिर प्रतिद्वंद्वी एससी ईस्ट बंगाल के खिलाफ शुक्रवार को फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शानदार जीत दर्ज की। दुनिया की सबसे पुराने डर्बी में से एक कोलकाता डर्बी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved