
इंदौर। लगातार सात बार स्वच्छता का तमगा (cleanliness mark) लाने वाले इंदौर (Indore) के रेलवे स्टेशन (Railway Station) के बाहर की तस्वीर जो नजारा पेश करती है, उसे देखकर इंदौर आने वालों को तो ये कतई महसूस नहीं होता होगा कि वे देश के सबसे साफ-सुथरे शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर खड़े हैं। मुख्य बिल्डिंग के बाहर निकलते ही यात्रियों का गंदगी और गड्ढों में भरे बदबूदार पानी से सामना होता है। बारिश के बाद हालात और खराब हो जाते हैं कि यात्रियों को नाक पर रुमाल रखना पड़ता है। फैले कीचड़ से पैदल चलने वालों की मुश्किल हो जाती है। कई बार इसकी शिकायत जिम्मेदारों से की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved