img-fluid

IPL 2025 के 20 मैचों के बाद ऐसी है पॉइंट्स टेबल, 5-5 बार की चैंपियन टीमों की हालात खराब

April 08, 2025

नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) यानी आईपीएल के 18वें सीजन(18th season of IPL) के कुल 20 मैच(Total 20 matches) अब तक खेले जा चुके हैं। इन 20 मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल क्या है? ये आप भी जान लीजिए। अगर आप पांच-पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के फैन हैं तो आपको ये जानकर झटका लगेगा कि ये टीम इस समय सबसे नीचे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद यानी एसआरएच का हाल तो और भी बुरा है, जो 10 टीमों वाली अंकतालिका में सबसे आखिरी पायदान पर है।


आईपीएल के 2025 के सीजन की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो वह टीम टॉप पर है, जिसने कभी टूर्नामेंट नहीं जीता। यहां तक कि टॉप 4 में शामिल चार टीमों में से सिर्फ एक टीम ने ही खिताब जीता है। वहीं, अंकतालिका में आखिरी चार पायदानों पर विराजमान टीमों ने कुल 12 बार ट्रॉफी जीती है। इस समय पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर दिल्ली कैपिटल्स है, जिसे पहले खिताब का इंतजार है। दिल्ली ने तीन में से तीन मुकाबले जीते हैं। दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटन्स है, जो 4 में से तीन मैच जीत चुकी है।

आरसीबी पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बरकरार है, जिसने 4 में से 3 मुकाबले जीते हैं। पंजाब किंग्स चौथे नंबर पर है, जो तीन में से दो मैच जीत चुकी है। कोलकाता नाइट राइडर्स टॉप 5 में है। केकेआर ने चार में से दो मुकाबले जीते हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स भी 4 में से दो मैच जीतने में कामयाब रही है, जो छठे नंबर पर है। सातवें पायदान पर राजस्थान रॉयल्स है, जो 4 में से 2 मुकाबले जीत चुकी है। आठवें पर मुंबई इंडियंस है, जो 5 में से चार मुकाबले हार चुकी है। चेन्नई ने चार में से तीन मैच हारे हैं और एसआरएच ने पांच में से 4 मुकाबले गंवाए हैं।

IPL 2025 Points Table

पोजिशनटीममैच खेलेजीतहारअंकनेट रन रेट
1.दिल्ली कैपिटल्स3306+1.257
2.गुजरात टाइटन्स4316+1.031
3.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु4316+1.015
4.पंजाब किंग्स3214+0.074
5.कोलकाता नाइट राइडर्स4224+0.070
6.लखनऊ सुपर जायंट्स4224+0.048
7.राजस्थान रॉयल्स4224-0.185
8.मुंबई इंडियंस5142-0.010
9.चेन्नई सुपर किंग्स4132-0.891
10.सनराइजर्स हैदराबाद5142-1.629

Share:

  • कमर पकड़ा और गर्दन में चूमने लगी, चुनाव प्रचार में महिला ने की नेत्री के साथ ऐसी अश्लील हरकत

    Tue Apr 8 , 2025
    नई दिल्ली । ब्रिटेन(Britain) की महिला राजनेता मोनिका लेनन(female politician monica lennon) के साथ चुनाव प्रचार(Election campaign) के दौरान असभ्य व्यवहार(rude behavior) करने वाली महिला को सजा(punishment for woman) सुना दी गई है। उन्हें निर्वाचित अधिकारी के साथ अपमानजनक और धमकाने के बर्ताव का दोषी पाया गया है। साल 2024 में चुनाव प्रचार के दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved