img-fluid

एक Jio Coin के बदले इतनी मिलेगी कीमत! ऐसे होगा आप लोगों का फायदा

February 15, 2025

डेस्क: जहां देखो हर तरफ बस Jio Coin के ही चर्चे हैं, पिछले लंबे समय से मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Jio का ये क्वाइन ‘हॉट टॉपिक’ बना हुआ है. हर किसी के ज़ेहन में यही सवाल बार-बार उठ रहा है कि एक जियो क्वाइन की कीमत आखिर है कितनी और कैसे हम इस क्वाइन को फ्री में कमा सकते हैं? हर कोई इन्हीं सवालों के जवाब खोज रहा है, आप भी अगर इस बारे में जानने को लेकर उत्सुक हैं तो हमारी आज की ये खबर आपको पसंद आ सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल कंपनी ने जियो क्वाइन की कीमत को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि तो नहीं की है लेकिन बिजनेस एनालिस्ट का ऐसा अनुमान है कि एक टोकन की कीमत 0.50 डॉलर (लगभग 43.30 रुपए) से शुरू हो सकती है. जियोकॉइन को रिलायंस जियो के बड़े इकोसिस्टम, जैसे कि रिलायंस पेट्रोल स्टेशन और जियोमार्ट जैसी पॉपुलर सर्विसेज के साथ कितनी अच्छी तरह से इंटीग्रेट किया जाता है, ये देखने वाली बात होगी.


जियो क्वाइन आखिर है क्या, सबसे पहले तो ये समझने की जरूरत है. जियो क्वाइन एक डिजिटल करेंसी है फिलहाल इसे क्रिप्टोकरेंसी कहना सही नहीं है. एथेरियम या फिर बिटकॉइन जैसे ब्लॉकचेन पावर्ड क्रिप्टोकरेंसी के बजाय रिलायंस जियो का ये क्वाइन एक रिवॉर्ड टोकन या फिर कह लीजिए कि डिजिटल लॉयल्टी प्वाइंट के रूप में ज्यादा जुड़ा है.

ईटी की रिपोर्ट् के अनुसार, पॉलीगॉन ब्लॉकचेन पर तैयार इस कॉइन का इस्तेमाल जियो सर्विस ऑफर करने वाले ऐप्स में किया जा सकेगा और जियो ऐप्स पर खरीदारी करके क्वाइन को कमाया जा सकता है. जियो क्वाइन गेम-चेंजर साबित हो सकता है क्योंकि इन क्वाइन को जियो ऐप्स में डिस्काउंट के लिए यूज कर पाएंगे.

जियो क्वाइन कमाने के लिए JioSphere ऐप को फोन में इंस्टॉल करें, ये ऐप एंड्रॉयड और ऐपल यूजर्स के लिए उपलब्ध है. ऐप इंस्टॉल होने के बाद ऐप पर अकाउंट बनाएं और ऐप को यूज करना शुरू करें. जैसे-जैसे आप इस ऐप को इस्तेमाल करते जाएंगे धीरे-धीरे आपको रिवॉर्ड्स के रूप में क्वाइन मिलने लगेंगे जो ऐप में दिए Polygon वॉलेट में एड हो जाएंगे.

Share:

  • खराब परफॉर्मेंस के बाद कांग्रेस नेतृत्व में फेरबदल, भूपेश बघेल और नासिर हुसैन को दी बड़ी जिम्मेदारी

    Sat Feb 15 , 2025
    नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi)और उससे पहले हरियाणा और महाराष्ट्र (Haryana and Maharashtra)जैसे राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों (Assembly Elections)में निराशाजनक प्रदर्शन(perform poorly) के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने राष्ट्रीय संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए दो नए महासचिव और नौ प्रदेश प्रभारी नियुक्त किए हैं। पार्टी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved