
डेस्क। सुपरस्टार दलपति विजय की फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ बेहद खास होने वाली है। इस फिल्म में दर्शकों को कुछ ऐसा देखने को मिलेगा, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा होगा। चर्चा है कि इस फिल्म में एआई का इस्तेमाल करके एक दिवंगत अभिनेता का कैमियो रोल शामिल किया जाएगा।
दरअसल, फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ में दिवंगत अभिनेता विजयकांत का कैमियो देखने को मिलेगा। इस बात का खुलासा खुद उनकी पत्नी प्रेमलता विजयकांत ने किया है। हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में प्रेमलता ने बताया कि इस फिल्म में एआई के जरिए उनके पति को शामिल किया जाएगा। वे कैमियो करते नजर आएंगे।
प्रेमलता ने बताया कि फिल्म के निर्देशक वेंकट प्रभु ने इसके लिए कई बार उनसे अनुमति मांगी थी। इस सिलसिले में वे कई बार प्रेमलता के घर भी आए थे। वहीं, फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे विजय भी चुनाव के बाद उनसे मुलाकात करने वाले थे। मालूम हो कि प्रेमलता डीएमडीके पार्टी की अध्यक्ष हैं। इन दिनों वे लोकसभा चुनाव 2024 के चलते प्रचार में व्यस्त हैं।
‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ को लेकर दर्शक पहले से ही काफी उत्सुक हैं। ऐसे में, एआई द्वारा तैयार विजय के कैमियो को देखने के लिए उनका उत्साह दोगुना हो गया है। हाल ही में, इस फिल्म का पहला गाना ‘व्हिसल पोडु’ भी रिलीज हो चुका है। इस फिल्म का निर्देशन वेंकट प्रभु ने किया है। फिल्म 5 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved