नई दिल्ली। अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी-20 (T20) और टेस्ट श्रृंखला (test series) के लिए 18 सदस्यीय भारतीय क्रिकट टीम की घोषणा (Indian cricket team announced) कर दी है। टीम इंडिया लखनऊ और धर्मशाला में तीन टी20 मैच खेलेगी।
आपको बता दें कि ऋषभ पंत और विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है। वे कोलकाता में टीम बायो-बबल से बाहर हो गए हैं। केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं और दोनों श्रीलंका श्रृंखला के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। अक्षर पटेल वर्तमान में अपने पुनर्वसन के दौर से गुजर रहे हैं और पहले टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। शार्दुल ठाकुर को श्रीलंका सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
अब ऐसा माना रजा है कि जल्द ही चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के बाद विराट कोहली का भी टीम इंडिया से पत्ता कट सकता है, क्योंकि विराट कोहली अब किसी भी फॉर्मेट में कप्तान नहीं रहे, ऐसे में उनका प्रदर्शन खराब रहता है तो वह टीम से भी बाहर किए जा सकते हैं। टीम मैनेजमेंट ऐसे में वनडे, टेस्ट और टी20 क्रिकेट में श्रेयस अय्यर को नंबर 3 पर बैटिंग का परमानेंट मौका दे सकती है।
वनडे, टेस्ट और टी20 क्रिकेट में विराट कोहली की जगह श्रेयस अय्यर को नंबर तीन पर बैटिंग करने के लिए भेजा जाता है, तो वह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से गदर मचा सकते हैं. अगर इस नंबर पर श्रेयस अय्यर हिट रहते हैं, तो वनडे, टेस्ट और टी20 में विराट कोहली का पत्ता भी कट सकता है। श्रेयस अय्यर फॉर्म में भी चल रहे हैं. श्रेयस अय्यर की विस्फोटक बल्लेबाजी का नमूना हर कोई IPL में देख चुका है. श्रेयस अय्यर भारत के लिए 1 टेस्ट, 26 ODI और 33 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट और ODI में श्रेयस अय्यर के नाम 1-1 शतक है. इस बार IPL की नीलामी में श्रेयस अय्यर को KKR की टीम ने 12 करोड़ में खरीदा था. श्रेयस अय्यर को KKR ने अपना कप्तान भी बना दिया।
श्रीलंका के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए भारतीय टीम घोषित
भारत की टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान।
भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, आर अश्विन (विषय) फिटनेस क्लीयरेंस के लिए), कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, मो. सिराज, उमेश यादव, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved