
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर(Bollywood actor) ऋषि कपूर(Rishi Kapoor’s) की शादी(wedding) में पहुंची(became) ये बच्ची बाद में उनकी हीरोइन बनी(leading lady) थी। विदेश से(abroad) महंगे तोहफे लाते थे ऋषि अंकल(Uncle Rishi)। फिर इस फिल्म में दोनों ने किया रोमांस(romanced)। पैसे नहीं कमा पाई थी ये फिल्म। जानिए कौन है ये छोटी बच्ची
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने 1980 में अपनी गर्लफ्रेंड नीतू कपूर से शादी कर ली थी। ये इंडस्ट्री की सबसे ग्रैंड शादियों में से एक थी, जिसमें फिल्मी दुनिया की तमाम बड़ी पर्सनालिटी शामिल हुई थी। इस शादी में एक बच्ची भी आई थी। इंटरनेट पर ऋषिऔर नीतू की शादी की एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर है जिसमें एक बच्ची भी नजर आती है। ये बच्ची अपने फिल्ममेकर पिता के साथ इस शादी का हिस्सा बनी थी। ये बच्ची ऋषि को अंकल कहकर पुकारती है। लेकिन जब फिल्मों की बड़ी एक्ट्रेस बनी तो अपने इसी ऋषि अंकल की हीरोइन भी बनीं।
ऋषि कपूर थे क्रश
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की है। इस तस्वीर में नजर आ रही ये प्यारी बच्ची रवीना ही हैं। वो अपने पिता रवि टंडन के साथ इस शादी का हिस्सा बनी थीं। एक्ट्रेस ने बताया था कि उनका उस उम्र में ऋषि कपूर पर क्रश था और वो पूरी शादी में गुस्से में ही घूम रही थीं। लेकिन वो खुश थीं कि उनकी शादी नीतू कपूर से हो रही है। रवीना ने कहा था, ‘मैं उस वक्त बहुत छोटी थी, लेकिन मुझे याद है कि मैं पूरी शादी में गुस्से में घूम रही थी क्योंकि मेरे क्रश की शादी हो रही थी।’
रवीना के लिए गिफ्ट लाया करते थे ऋषि
रवीना ने बताया था कि ऋषि कपूर अक्सर विदेश से उनके लिए महंगे तोहफे लाया करते थे। उस समय एक फेमस डॉल आई थी जो किसी के पास होना बड़ी बात थी। वो डॉल उन्हें ऋषि कपूर ने गिफ्ट में दी थी। जब रवीना ने फिल्मों में काम करना शुरू किया तो एक फिल्म उनकी अपने इन्हीं अंकल के साथ भी आई। फिल्म के दौरान रवीना, ऋषि अंकल को ऋषि जी कहने लगी थीं। उन्होंने बताया था कि ऐसा कहने को उनके फिल्म में मेकर्स ने कहा था। ऋषि कपूर और रवीना ने 1995 में आई फिल्म साजन की बाहों में काम किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved