img-fluid

93 साल की उम्र में पिता बना यह शख्स, पत्नी है 56 साल छोटी

October 16, 2025

शिडनी। ऑस्ट्रेलिया (Australia) का एक दंपति इन दिनों सुर्खियों में आ गया है। इसकी वजह भी बेहद हैरतअंगेज (Amazing) है। दरअसल यहां एक शख्स 93 साल की उम्र में पिता बन गया है। शख्स की पहचान डॉ. जॉन लेविन के रूप में हुई है और वह पेशे से एक डॉक्टर हैं। जानकारी के मुताबिक उनकी 37 साल की पत्नी डॉ. यांगयिंग लू ने कुछ महीने पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया है। यही नहीं दोनों एक और बच्चा करने की योजना भी बना रहे हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक डॉ. लेविन खुद को एक हेल्दी एजिंग एक्सपर्ट कहते हैं। उनका कहना है कि वे और उनकी पत्नी अब इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) के जरिए एक और बच्चे की कोशिश कर रहे हैं। डॉ. लेविन ने बताया, “यह सफर चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन बहुत संतोषजनक भी। हमने पूरा धैर्य रखा और अब दोबारा इसके लिए तैयार हैं।”



डॉ. लेविन ने बताया कि वह पिछले तीन दशक से ह्यूमन ग्रोथ हार्मोन इंजेक्शन ले रहे हैं, रोज व्यायाम करते हैं और शराब व तंबाकू से पूरी तरह दूर रहते हैं। उन्होंने कहा, “लंबी और सक्रिय जिंदगी का राज अनुशासन और संतुलन है।” उन्होंने यह भी कहा कि उम्र पिता बनने में कोई बाधा नहीं है। उन्होंने कहा, “मेरा लक्ष्य है कि मैं अपने बेटे के 21वें जन्मदिन पर मौजूद रहूं।” बता दें तब तक डॉ लेविन की उम्र 116 साल हो जाएगी।

वहीं उनकी पत्नी डॉ. लू ने बताया कि लोगों की प्रतिक्रिया अक्सर हैरान करने वाली होती है। उन्होंने कहा, “अक्सर लोग सोचते हैं कि जॉन गैबी के दादा या परदादा हैं। जब हम बताते हैं कि वे उसके पिता हैं, तो लोग हैरान रह जाते हैं। लेकिन हमारे लिए यह खुशी की बात है। हमने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि यह हमारे परिवार के लिए सही लगा।”

Share:

  • फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर अक्षय कुमार ने करण जौहर को लिया आड़े हाथ

    Thu Oct 16 , 2025
    मुंबई। 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 (Filmfare Awards 2025) में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने सबका दिल जीता. वे ‘ब्लैक लेडी’ के इर्द-गिर्द डांस करते दिखाई दिए. वहां मौजूद लोगों को उनकी परफॉर्मेंस काफी पसंद आई. इस बीच, उन्होंने बॉलीवुड के सभी नए कलाकारों के लिए एक बेहतरीन सुझाव देकर सबका […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved