
नई दिल्ली। एक बार फिर कोरोना (corona)का असर देश के कुछ हिस्सों में दिखने लगा है। प्रति दिन कोरोना से ग्रस्त लोगों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हमें सतर्क रहने की जरूरत है। वैसे कोरोना काल ने हमें बहुत कुछ सिखाया है। कुछ चीजें हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गई हैं जैसे मास्क और सैनेटाइजर(sanitizer)। मास्क न पहनने पर 500 रुपए का चालान भी है ऐसे में इसे पहनना अनिवार्य है फिर वो शादी हो या दफ्तर।
कुछ भी कहो लेकिन शादियों (weddings) में महिलाओं को मास्क पहनना अखरता है। दसअसल मास्क उनके पूरे लुक को फीका कर देता है ऐसे में उनके लिए ज्वैलर्स ने शानदार विकल्प निकाला है जिससे न सिर्फ कोरोना से सुरक्षा होगी बल्कि लुक को भी चार चांद लग जाएंगे। दरअसल में पटना के ज्ञान भवन में तीन दिवसीय ज्वेलरी एग्जीबिशन का आयोजन हो रहा है। एक कंपनी की ओर से एग्जीबिशन में गोल्ड-मास्क का प्रदर्शन किया गया।
एसएल गोल्ड के जयंत सोनी ने इस बारे में कहा कि, ये न्यू ट्रेंड है। सोनी बोले- शादियों के सीजन में अब ‘गोल्डन मास्क’ एक और गहने के रूप में आ गया है। पटना में ज्वेलरी प्रदर्शनी के दौरान ही इस तरह के मास्क के लिए 3 ऑर्डर मिल चुके हैं। इसे शादी के सीजन को ध्यान में रखते हुए एक कंपनी ने लॉन्च किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved