
मेलबर्न। बड़े पैमाने पर उपलब्ध और रक्त को पतला करने वाली सस्ती एवं किफायती दवा हेपरिन (heparin) संभवत: कोविड-19 का उपचार कर सकती (can treat covid-19) है. यह बात एक अध्ययन के शुरुआती परिणामों में कही गई है. अध्ययन में यह भी कहा गया कि यह दवा सांस के जरिए लिए जाने पर फेफड़ों की क्षति को सीमित कर सकती है और कोरोना वायरस (Corona virus) से होने वाले संक्रमण को भी रोक सकती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved