
उज्जैन। आज जल्दी सुबह नगर में प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख समाज का जुलूस निकला जिसमें पंच प्यारे आगे चल रहे थे और समाज के युवाओं ने हथियार कला का प्रदर्शन किया तथा उनकी जाबांजी देखकर लोग भी आश्चर्य में पड़ गए। परंपरा अनुसार आज सुबह यह जुलूस निकला। बड़ी संख्या में महिलाएँ भी जुलूस में शामिल हुई और जगह-जगह स्वागत हुआ। गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सिख समाज ने नगर संकीर्तण यात्रा निकाली। इसमें समाज की महिलाएँ गुरु की अगवानी करते हुए राह बुहारती चल रही थी। वहीं यात्रा में शामिल समाज के युवा और बच्चे तलवार और लाठी का प्रदर्शन करते हुए शौर्य दिखाते चल रहे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved