
डेस्क: ईरान (Iran) और अमेरिका (America) के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. इसी बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने सोमवार को साफ कर दिया कि वो अपने हवाई क्षेत्र, जमीन या समुद्री इलाकों का इस्तेमाल ईरान के खिलाफ किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई के लिए नहीं होने देगा. यूएई के विदेश मंत्रालय ने कहा कि देश तटस्थ बना रहेगा और क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. वहीं, दूसरी तरफ ईरान के साथ तनाव के बीच अमेरिका का USS अब्राहम लिंकन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप हिंद महासागर में सेंटकॉम (CENTCOM) के समुद्री क्षेत्र में पहुंच चुका है.
अमेरिका के एक ड्रोन विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि ईरान के ड्रोन स्वार्म USS अब्राहम लिंकन और उसके साथ तैनात स्ट्राइक ग्रुप के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. हालांकि, अमेरिकी अधिकारियों ने साफ किया है कि USS अब्राहम लिंकन फिलहाल ईरान के खिलाफ किसी संभावित सैन्य कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है. इसके बावजूद अमेरिका स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है.
ईरान में पिछले दिनों विरोध प्रदर्शन हुआ. इस प्रदर्शन के दौरान कई लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई को हिरासत में लिया गया. लोगों की मौत को लेकर अमेरिका ने लगातार ईरान को वॉर्निंग दी. इसी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते कहा था कि एक नौसैनिक बेड़ा ईरान की ओर बढ़ रहा है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इसे इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved