img-fluid

Fortuner और Gloster को टक्कर देने आ रही ये नई SUV, 19 मई को होगा कीमत का ऐलान

May 17, 2022

नई दिल्ली। जीप मेरिडियन एसयूवी की कीमतों का ऐलान 19 मई को होने जा रहा है। जीप मेरिडियन थ्री-रो एसयूवी दो वेरिएंट लिमिटेड और लिमिटेड ऑप्शन में आएगी और यह केवल डीजल एसयूवी होगी। जीप ने हाल ही में नई मेरिडियन एसयूवी का लोकल प्रोडेक्शन शुरू किया था, जिसकी प्री-बुकिंग 50,000 में की जी सकती है। जीप मेरिडियन एसयूवी की कीमत टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर रेंज के आसपास होने की उम्मीद है।


मेरिडियन एसयूवी 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ आती है। इसमें सिक्स-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। एसयूवी 198 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड और मात्र 10.8 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। मेरिडियन एसयूवी फ्रंट व्हील और ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आती है।

जीप मेरिडियन थ्री-रो एसयूवी है जिसके सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग दिए गए है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 10.1 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए है। इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलैंप, डीआरएल, फॉग लैंप और सनरूफ के साथ 7 वर्टिकल ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है। यह 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ आती है। जीप मेरिडियन की बुकिंग मई में शुरू हो सकती है।

Share:

  • vivo ने भारत में लॉन्‍च किया नया बजट स्मार्टफोन, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकुछ

    Tue May 17 , 2022
    नई दिल्ली । स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी vivo ने भारतीय बाजार में अपना एक नया बजट स्मार्टफोन vivo Y01 लॉन्च कर दिया है। vivo Y01 को ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखकर बाजार में उतारा गया है जो कि कम कीमत में बड़ी बैटरी और अच्छी डिजाइन वाले फोन की तलाश में हैं। vivo Y01 में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved