img-fluid

योगी आदित्यनाथ का यह पुराना ‘ब्रह्मास्त्र’ UP में दिलाएगा जीत की हैट्रिक

June 27, 2025

लखनऊ: 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीजेपी (BJP) के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पीडीए को हिंदू (HIindu) एकजुटता से काटने की कोशिश की. उन्होंने ‘बंटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो सेफ रहोगे’ का नारा दिया. जिसके बाद प्रदेश में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में से बीजेपी ने सात सीटें जीत ली. इसमें कुंदरकी की वह सीट भी शामिल थी जो समाजवादी पार्टी की मजबूत गढ़ मानी जाती थी. लेकिन अब एक बार फिर मुख्यमंत्री 2027 से पहले सपा सरकार के दौरान बदहाल कानून-व्यवस्था को हवा देने में जुटे हैं, ताकि 2027 में जीत हैट्रिक लगा सकें. इतना ही नहीं बेहतर कानून-व्यवस्था और दंगा मुक्त प्रदेश के नारे से वे पीडीए को भी कमजोर करना चाहते हैं.

दरअसल, इन दिनों मुख्यमंत्री जहां भी जा रहे हैं वे इस बात का जिक्र करना नहीं भूलते कि पूर्व की सपा सरकार में प्रदेश की पहचान दंगों से होती थी. प्रदेश में संगठित अपराध और माफियाओं को बोलबाला था. बहन-बेटियां और व्यापारी असुरक्षित थे. प्रदेश में कोई निवेश नहीं आ रहा था. वह यह भी कहना नहीं भूलते कि पिछली सरकारों की उपलब्धि क्या थी? जातीय संघर्ष कराकर, परिवारवाद के नाम पर एक जनपद-एक माफिया देना ही पिछली सरकारों की उपलब्धि रही है. मुख्यमंत्री का दावा है कि आज प्रदेश सुरक्षित हैं. बड़ी-बड़ोई कंपनियां निवेश कर रही हैं, जिससे लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिल रहा है.


मुख्यमंत्री यह भी बताते हैं कि किस तरह से उनके करीब आठ साल के शासन काल में अपराधियों, गुंडों, माफियाओं की कमर तोड़ दी गई. आज बेटियों से छेड़खानी करने वालों का सामना यमराज से हो रहा है. वे यह भी कहते हैं कि आज प्रदेश दंगा मुक्त है. उनके शासन काल में दंगे की कोई घटना नहीं हुई और यही राम राज की भी परिकल्पना थी.

जानकार भी मानते हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था हमेशा से ही एक अहम मुद्दा हुआ है और योगी सरकार में इसे लेकर गंभीरता से भी काम किया गया है. पिछले आठ सालों में पुलिस एनकाउंटर में करीब 280 बदमाशों को ढेर किया गया, तो वहीं हजारों को लंगड़ा कर उन्हें जेल भेजा गया. भूमाफियाओं से अरबों की जमीन मुक्त करवाई गई. कई नामी माफियाओं के साम्राज्य का सफाया हो गया, जिसमें सबसे बड़ा नाम माफिया अतीक अहमद और मुख़्तार अंसारी का है. जानकारों का मानना है कि मतदाता कानून-व्यवस्था को लेकर जरूर वोट करता है. यही वजह है कि योगी अपने हर भाषण में इस मुद्दे को जोरशोर से उठा रहे हैं.

हालांकि, समाजवादी पार्टी के मुखिया योगी सरकार में कानून व्यवस्था को लेकर तमाम सवाल उठाते रहे हैं. उन्होंने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है की योगी सरकार में पुलिस पीडीए समाज के लोगों को प्रताड़ित कर रही है. इतना ही नहीं अखिलेश यादव पुलिस विभाग में तैनाती को लेकर भी पड़ा की अनदेखी का आरोप लगाते रहे हैं.

Share:

  • कोचिंग से निकले बच्चे का पिता इंतजार करते रहे, लापता

    Fri Jun 27 , 2025
    इन्दौर। एक नाबालिग बच्चा (child) कोचिंग (coaching) से निकला और लापता (missing) हो गया। उसके पिता (father) दो घंटे तक बस स्टॉप पर उसका इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू की। सुदामा नगर में रहने वाले पवन यादव ने संयोगितागंज थाने में 15 वर्षीय बेटे कार्तिक के गुमशुदा होने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved