img-fluid

भारत के हमले में तबाह हुआ पाकिस्तान का ये स्टेडियम, PSL का मैच हुआ रद्द

May 08, 2025

नई दिल्ली। भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam in Jammu and Kashmir) में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध तनाव के चरम सीमा पर हैं। पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों पर मिसाइल हमले किए, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी मिसाइल हमलों को हवा में ही निरस्त कर दिया। अब भारत ने पाकिस्तान के रावलपिंडी स्टेडियम पर हमला कर दिया है और उस स्टेडियम को तबाह कर दिया है।

पाकिस्तान में इस समय पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का आयोजन हो रहा था, जहां रावलपिंडी के मैदान पर 8 मई को पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच मुकाबला होना था। लेकिन अब भारत ने ड्रोन हमले में पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है और स्टेडियम को ही उड़ा दिया। इसी वजह से आज रात यहां होने वाला मुकाबला रद्द कर दिया गया है।


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब रावलपिंडी के मैच कराची में करवा सकता है। इसके अलावा विदेश धरती पर भी पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के मैच करवाए जा सकते हैं। इससे पहले पीसीबी ने कहा था कि लीग के मैच तय योजना के अनुसार ही चलेंगे कि ड्रोन हमले के बाद स्थिति पूरी तरह से बदल गई है।

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के जरिए हमला किया गया, जिसमें IC-814 का मास्टरमाइंड रऊफ अजहर भी मारा गया, जो भारत में कई आतंकी गतिविधियों में शामिल हैं। इसने ही कंधार IC-814 हाईजैक को अंजाम दिया था। अब भारत ने उसकी कब्र खोद दी। भारत ने पूरी दुनिया को भी संदेश दिया है कि अब वह आतंक का दंभ नहीं रहेगा और आतंकवादियों को करारा जवाब दिया जाएगा।

Share:

  • मुश्किल में लालू यादव, राष्ट्रपति ने इस मामले में दी केस चलाने की अनुमति

    Thu May 8 , 2025
    पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की फिर मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय को आरजेडी प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद के खिलाफ कथित भूमि-के-लिए-नौकरी घोटाले में मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी. पीटीआई रिपोर्ट के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved