img-fluid

Sara Ali Khan से इस व्‍यक्ति ने पूछा उनका नाम, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन

September 03, 2021

 

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) सारा अली खान (Sara Ali Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में सारा अली खान (Sara Ali Khan) एयरपोर्ट पर वीआईपी गेट को छोड़कर रेग्युलर गेट पर आ जाती हैं जब एक शख्स उन्हें पहचान नहीं पाता है. सारा अली खान (Sara Ali Khan) लाइन में कुछ लोगों से आगे जाकर खड़ी हो जाती हैं जब पीछे खड़ा शख्स उन्हें पहचान नहीं पाता है.

 

ये उम्रदराज शख्स सारा अली खान (Sara Ali Khan) से उनका नाम पूछ लेता है. वह कहता है- आपका नाम क्या है? इस पर सारा अली खान (Sara Ali Khan) पहले तो हंस देती हैं और फिर मुस्कुरा कर उसे बताती हैं कि सर मेरा नाम सारा है. डेनिम शॉर्ट्स और व्हाइट शर्ट में सारा अली खान (Sara Ali Khan) काफी कूल लग रही हैं और उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है. सारा ने ब्लैक कलर का मास्क लगाया हुआ है.



सारा अली खान (Sara Ali Khan) का शालीन अंदाज फैंस को काफी पसंद आया है. जहां ये वीडियो फैन पेजों पर वायरल होने लगा है वहीं कॉमेंट सेक्शन में तमाम लोगों ने सारा अली खान (Sara Ali Khan) के शालीन अंदाज की तारीफ की है. एक यूजर ने वीडियो पर लिखा, ‘वह कितनी शालीन है. उसका पालन पोषण कितना अच्छा हुआ है. ईश्वर उसकी हिफाजत करे.’
एक यूजर ने लिखा, ‘वो कितनी स्वीट है.’ इसी तरह एक यूजर ने कॉमेंट किया, ‘वो सबसे शालीन अभिनेत्री है. हमेशा ऐसे ही रहना सारा.’ बता दें कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) के करियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर जा रहा है. आने वाले वक्त में उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होनी हैं. इनमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म अतरंगी रे भी शामिल है.

Share:

  • जानिए 40 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक आने के मुख्‍य कारण

    Fri Sep 3 , 2021
    इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (entertainment industry) के जाने माने ‘बिग बॉस 13 ‘ के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) का गुरूवार को दिल का दौरा पड़ने से गत दिवस निधन हो गया है। 40 वर्षीय सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) की निधन की खबर सामने आते ही मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई है। बता दें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved