इस समय जहां पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप से जूझ रही है तो वहीं कुछ लोग अपनी जिंदगी कुछ अलग ही तरह से जी रहे हैं। बतों कि न्यू हैम्पशायर के एक रेस्टोरेंट (Restaurant) के कर्मचारी ने कहा कि जब एक ग्राहक ने अपने 37.93 डॉलर (करीब 3,000 रुपए) के बिल पर 16,000 डॉलर (करीब 12 लाख रुपए) की टिप छोड़ी तो वे दंग रह गए। यूपीआई (UPI) डॉट कॉम के मुताबिक, लंदनडेरी (Londonderry) में स्टंबल इन बार एंड ग्रिल की बारटेंडर मिशेल मैककडेन (Michelle McCudden) ने बताया कि ग्राहक; जोकि रेगुलर नहीं था, ने हॉट डॉग, कॉकटेल और तले हुए अचार का ऑर्डर दिया था।
मैककडेन ने बताया कि वह शख्स बेहद ही रहस्यमयी दिखाई दे रहा था जब उस शख्स की रसीद को देखा और 16,000 डॉलर की टिप देखी तो वह चौंक गई। रेस्टोरेंट के मालिक माइक ज़ारेला (Mike Zarella) ने बताया कि बिल का भुगतान क्रेडिट कार्ड से था, जब उस शख्स ने कार्ड रजिस्टर के बगल में रखा तो तीन बार कहा, ‘यह सब एक ही जगह पर खर्च मत करना।
यही कारण है कि उसने रसीद को पलट दिया। जैसे ही कर्मचारी ने टिप को देखा तो उसने कहा कि ‘हे भगवान, क्या तुम सच कह रहे हो?’ और फिर जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि आपके पास यह पैसे हों, आप लोग और कड़ी मेहनत करें।
रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने माइक ज़रेला (Mike Zarella) को इस हैरान कर देने वाले टिप के बारे में बताने के लिए बुलाया. रेस्तरां पूल टिप्स देता है, इसलिए पैसा उस रात ड्यूटी पर मौजूद आठ सर्वरों के बीच बांट कर दिया गया. पैसे कुछ रसोइयों के लिए अलग रखे गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved