img-fluid

खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर, IPL टीम ने भी किया बाहर

December 26, 2021

नई दिल्ली । टीम इंडिया (team india) आज से दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ने वाली है. भारतीय टीम इसके बाद इसी दौरे पर तीन ही मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी. इस दौरे के लिए कुछ नए खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है. लेकिन टीम इंडिया के कुछ दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका करियर अब लगभग खत्म हो गया है. एक खिलाड़ी तो ऐसा है जो टीम से तो बाहर है ही, इसके अलावा उसे उसकी आईपीएल टीम ने भी ठेंगा दिखा दिया है.

खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर
टीम इंडिया और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले केदार जाधव (Kedar Jadhav) इस वक्त अपने करियर की सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. जाधव लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. जाधव ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल फरवरी में खेला था और अब कप्तान विराट कोहली उन्हें टीम में लेना भी पसंद नहीं करते. टीम इंडिया के लिए लगातार खराब खेलने वाले जाधव आईपीएल 2021 में अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी बेहद खराब खेले. जिसके बाद इस टीम ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.


आईपीएल टीम से भी हुए ड्रॉप
लगातार खराब प्रदर्शन के बाद केदार जाधव को अब उनकी आईपीएल टीम ने भी ड्रॉप कर दिया है. आईपीएल के पहले फेज की ही तरह दूसरे फेज में भी जाधव का बल्ला बिल्कुल नहीं चल पाया था. जिसके बाद उन्हें टीम से निकाल दिया गया. बता दें कि जाधव को एमएस धोनी की टीम सीएसके ने भी खराब प्रदर्शन के लिए ड्रॉप कर दिया था. ऐसे में अब उनके करियर पर खत्म होने का खतरा मंडरा रहा है.

हैदराबाद की नैया भी डूबी
केधार जाधव की टीम सनराइजर्स हैदराबाद भी इस साल आईपीएल में सबसे ज्यादा खराब खेलने वाली टीम रही. 14 मैचों में से इस टीम को 11 में हार का सामना करना पड़ा है और प्लेऑफ की रेस से भी ये टीम सबसे पहले बाहर हुई थी. ये आईपीएल इतिहास में पहला ही मौका है जब हैदराबाद की टीम टेबल में सबसे नीचे रही. जाधव को लगभग 1 साल से ज्यादा हो गया है लेकिन उन्हें अब भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है.

Share:

  • बहुत शुभ होते हैं सुबह के ये संकेत, देते हैं भाग्‍य वृद्धि का इशारा, होता है धन लाभ

    Sun Dec 26 , 2021
    नई दिल्‍ली । सुबह (morning) का समय बहुत खास होता है. इस समय होने वाली अच्‍छी-बुरी घटनाएं आपके पूरे दिन की दशा-दिशा तय कर देती हैं इसलिए लोग सुबह के कामों को लेकर बहुत सतर्क रहते हैं. वहीं सुबह मिलने वाले संकेतों को भी धर्म और ज्‍योतिष (religion and astrology) में बहुत अहम माना गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved